हैलो स्टूडेंट्स ,
हमारे देश की अर्थव्यवस्था जो अपनी विशाल आबादी संसाधनों, पूँजी के दम पर दुनिया पर राज करने का सपना संजो रही है मंदी के इस दौर में भी कॉमर्स के क्षेत्र में कोई विशेष असर नही हुआ है | यही कारण है की 12 बैचलर डिग्री होने के बाद गणित के विद्यार्थी भी इस कॉमर्स के क्षेत्र में आ जाते है | इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय जॉब है चार्टेड एकाउंटेड यानि सी.ए. तथा MBA की डिग्री लेकर मैनेजर के पद पर नियुक्त होना | कॉमर्स के ग्रेजुएट के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो रहे है | कॉमर्स में स्टूडेंट्स को एकाउंट, इकॉनमी , मैनेजमेंट के साथ हिंदी और अंग्रेजी विषय अध्ययन करने होते है | 12 के बाद कॉमर्स में परंपरागत कोर्स के रूप में बी.कॉम. का विकल्प होता है कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में भी कैरियर बनाया जा सकता है | महानगरो में कॉमर्स में बी.कॉम. के नए कोर्स में छात्रो का रुझान ज्यादा है जैसे बी.कॉम. विथ फोरेन ट्रेड, बी.कॉम. विथ कंप्यूटर , बी.कॉम. विथ टैक्स इत्यादि विषयों में भी ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते है |
कॉमर्स में प्रोफेशनल कोर्सो की कमी नही है जो आपके कैरियर को मनचाही उड़ान दे सकते है | कॉमर्स के कुछ बेहद लोकप्रिय प्रोफेशनल कोर्स में से सीए सबसे लोकप्रिय व सम्मानजनक कैरियर माना जाता है | कॉमर्स के अधिकतर स्टूडेंट्स का पहला सपना होता है एक सफल सीए बनना | सीए कॉमर्स फ़ील्ड का कैरियर है पर इसमें किसी भी अन्य विषय के विद्यार्थी भी जा सकते है | यह एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जिसे 12 वी बाद अथवा ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है | सीए कोर्स की अवधि लम्बी होती है तथा पढाई कठिन इसलिए सीए की शुरुवात का सही समय 12 वी पास करने के बाद माना जाता है | स्टूडेंट्स 12 के बाद सीपीटी की परीक्षा पास कर सीए के कोर्स में प्रवेश पा सकते है कंपनी सेक्रेटरी और कॉस्ट एंड वर्क एकाउंटेड के कोर्स को भी कॉमर्स विषय में कैरियर के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है | इसके लिए विद्यार्थी सीपीटी की तरह प्रवेश परीक्षा देकर इन कोर्स में प्रवेश ले सकते है |
After 12th Career Option In Commerce Background :-
- B.Com
- CA Foundation
- CS Foundation
- CWA Foundation
- BCA
- Bachelor of Accounts & Finance ( BAF )
- BBA ( Bachelor of Business Management )
- Bachelor of Banking & Insurance
- Bachelor of Mass Media
- D.Ed.
- B.Ed.
- B.Arch
- Bachelor in Journalism & Mass Communication
- Diploma in Print Web & Broad Cast
- Diploma in Journalism
- B.Sc. ( Eco )
- B.Sc. Multimedia
- B.Sc. ( Stat )
- Bachelor of Finance & Internal Audit
- Bachelor of Foreign Trade
- Bachelor of Management Science
- Certificate Program in Insurance
- Certified Industrial Accountant
- Bachelor of Business Economics
- B.Sc. Home Science
- Professional Pilot Licence
- General Diploma Courses :-
- Air Ticket
- Animation
- Aviation
- Consultancy
- Cyber Crime Law
- Event Management
- Computer Courses
- Hotel Management
- Foreign Language
- Music
- Sports Instructor
- Call Center / BPO Cours
- Radio & TV
- Environment
तो स्टूडेंट्स हमने ऊपर कॉमर्स के क्षेत्र के कुछ कैरियर के बारे मे आपको बताए है जिस क्षेत्र मे आप जाना चाहते है आप उस क्षेत्र की पढ़ाई करके आप अपना एक उज्ज्वल भविष्य बना सकते है | हम आशा करते है की आपको कैरियर के बारे मे पूरी जानकारी समझ आ गयी होगी प्रत्येक विकल्प पर क्लिक करके आप उसकी पूरी जानकारी ले सकते है की कितनी सलेरी मिलती है ? कितना समय का कोर्स है तथा इसमे हम कौन सा जॉब कर सकते है |
अगर आप डेली अपडेट पाना चाहते है तथा हर रोज़ ऐसी कैरियर संबंधी जानकारी चाहते है तो हमार फेसबूक पेज जरूर लाइक करे तथा रोज़ Rojgartaiyari.com जरूर visit करे | अगर आपको किसी चीज़ मे समस्या आ रही हो तो आप हमे कमेंट के जरिये बता सकते है या हमारी मेल आईडी rozgartaiyari@gmail.com पर हमसे संपर्क कर सकते है |
Leave a Reply