CTET ( Central Eligibility Test ) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक केंद्रीय स्तर की परीक्षा है, इस परीक्षा में उन लोगो द्वारा आवेदन किये जाते है, जो शिक्षण क्षेत्र में रूचि रखते है तथा इसी क्षेत्र में जाकर अपने CAREER को नया आयाम देना चाहते है | अतः उन सभी Candidates के लिए इस ( CTET) परीक्षा को उत्तीर्ण करना जरूरी है, और इसके लिए कुछ preparation tips follow करने चाहिए | आज हम बात करने वाले है How to Prepare CTET Exam . |
अक्सर जब हमें / आप को स्कूल या कॉलेज में पूछा जाता है, की आगे आप किस क्षेत्र में CAREER बनाना चाहते है, तो आप और हम में से बहुत कम लोग ही शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहते है, परन्तु इस बात को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है, कि हमारी (SUCCESS) सफलता के पीछे हमारे शिक्षको का बहुत योगदान रहता है |
Note :- अगर आप ये website मोबाइल पर देख रहे है तो मोबाइल को Rotate करके बेहतर experience ले सकते है
CTET क्या है ?
जैसे कि हमारे द्वारा ऊपर बताया गया है कि CTET एक केंद्रीय स्तर की परीक्षा है, जो केंद्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए होता है |
CTET Exam Pattern ( परीक्षा पैटर्न )
अब हम बात करते है CTET Exam के परीक्षा पैटर्न के बारे में CTET की Official Notification के अनुसार इसका Exam दो भागो में होता है, प्रश्न पत्र 1 तथा प्रश्न पत्र 2 | आप अपने शिक्षण सामर्थ्य के अनुसार इन दोनों प्रश्न पत्रों को Attempt कर सकते है आप दोनों परीक्षाओ को दिला सकते है अथवा आप सिर्फ प्रथम परीक्षा भी दिला सकते है
प्रथम पाली परीक्षा : –यह एक प्राथमिक स्तर की परीक्षा होती है | इसमें चयनित होने पर आप पहली से पाँचवी कक्षा तक पढ़ा पाएंगे |
द्वितीय पाली परीक्षा :- यह परीक्षा माध्यमिक स्तर की होती होती है | इसमें चयनित होने पर आप छठवी कक्षा से आठवी कक्षा तक पढ़ा सकते है
CTET Preparation Tips / तैयारी करने का सही तरीका :-
अभी दो दिन पहले ही CTET की Official Notification आई है, जिसका Exam सितम्बर में होना है | अब ऐसे में अक्सर ये देखा जाता है कि कुछ लोग जो पहले से Teaching Profession की तैयारी कर रहे है, उनमे तो Confidence होता है , की हम हम इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेंगे लेकिन जो लोग ऐसा नही कर रहे होते है और तुरंत ही तैयारी शुरू करने की सोचते है तो दिमाग में ख्याल आता है की हम तो कोई कोचिंग्स भी ज्वाइन नही किये है , तो हम कैसे CTET की तैयारी करे !
CTET SYLLABUS देखकर तैयारी शुरू करे : –
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हमें ये पता होना चाहिए कि उसमे किस – किस टॉपिक पर प्रश्न आने वाले है , अतः हमें पहले से ही Syllabus देखकर उन विषयों अथवा टॉपिक का चयन करना चाहिए जिसमें हम कुशल हो अथवा जिस टॉपिक के बारे में हमें अच्छे से आता है |
अतः उस टॉपिक के बारे और अच्छे से तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि उस टॉपिक पर आपके एक भी नंबर कटने की संभावना न के बराबर हो | अब टॉपिक की तैयारी करे जिनमे आप थोड़ा कमजोर है अथवा जिनमे सही में आपको तैयारी की जरुरत हो उनकी तैयारी अपने अनुसार कर सकते है |
Imp :- जिन विषयों / टॉपिक के बारे में आपको अच्छे से आता है उनको तो अच्छे से करेंगे ही परन्तु जिन विषयों का आप ने कुछ भी तैयारी नही किया है उन विषयों के बारे में परीक्षा से एक Week पहले थोड़ा उससे Related कुछ न कुछ अवश्य पढ़ ले , क्योकि यही वह विषय वस्तु होते है जो हमें पीछे कर सकते है |
Previous Question Papers / पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्र :-
इसे नजर अंदाज नही किया जा सकता है कि पिछले कुछ साल के प्रश्न पत्र भी बहुत महत्वपूर्ण है, हमारी सलाह यही है की आप CTET के पिछले कुछ सालो के प्रश्न पत्रों को भी अपनी तैयारी का हिस्सा बनाये | इससे हमें हमें परीक्षाओ के प्रश्नों का पैटर्न पता चलता है की किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है |
आप हमारी website से CTET के पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र फ्री में डाउनलोड कर सकते है …..Click here
Online Test / मॉडल पेपर हल करे :-
पिछले दो टॉपिक के जैसे ही यह भी टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है और परीक्षा में चयन करवाने में यह भी अहम् भूमिका रखता है अथवा खुद का आत्मनिरीक्षण करने में काफी सहायता प्रदान करेगा | आप अपनी तैयारी के दौरान कुछ मॉडल पेपर , प्रैक्टिस सेट्स तथा ऑनलाइन टेस्ट देकर स्वयं का निरिक्षण कर सकते है जिससे आपको पता चलता रहेगा की आपकी तैयारी कहा तक हुई है
हम इस website पर जल्द ही CTET Practice sets प्रदान करने की कोसिस करेंगे बने रहिये हमारे साथ ……
TIME MANAGEMENT ( समय प्रबंधन ) :-
यह बहुत ही महत्वपूर्ण है,… आपकी तैयारी पूरी हो चुकी है , परन्तु आपके पास सही Time management नही है तो आपकी इस परीक्षा में select होने की संभावना 50% प्रतिशत तक घट जाती है | जितना जरूरी सही तैयारी का होना है उतना ही जरूरी है सही टाइम मैनेजमेंट जिससे आपकी परीक्षा पहले ही बार में निकल जाए |
चूँकि इस (CTET ) परीक्षा में 150 प्रश्न 150 मिनट के लिए है इसलिए आपको उसी प्रकार तैयारी करना होगा | अतः परीक्षा पैटर्न देखे और सभी विषयों का एक समय निर्धारित करे जिससे सभी विषयों की Preparation एक साथ होता रहे | अब परीक्षा में केवल एक य दो ही महीने बचे हुए , तो साप्ताहिक रूप से स्वयं से Question Paper बनाकर उसे निर्धारित समय में हल करने की कोशिस करे |
Revision कैसे करे :-
जो भी आप भी दिनभर में पढेंगे उन सब का रात में सोने से पहले एक एक बार पढ़ ले| अगर आपके पास उपयुक्त समय का अभाव है , तो प्रत्येक दो से तिन दिन के अंतराल में जरुर Rivise करे
हमने यहाँ CTET की तैयारी हेतु कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताये हुए तरीको को follow करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है | हमारी शुभकामनाये आपके साथ है !
हम यहाँ यहाँ ऐसे ही study materials अथवा टिप्स और ट्रिक्स बताते रहते है ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए
हमें डेली Visit करे अथवा हमें सोशल मीडिया पर follow करना न भूले |
इसे भी पढ़े :-
- CTET Previous Year Question Papers free Pdf in hindi
- Practice sets For CTET Exam hindi medium
- Top Important Questions for CTET
Leave a Reply