Blood Relation – हम यहाँ आपको Reasoning के बारे में बता रहे है , Blood Relation भी Reasoning का एक हिस्सा होता है | जो बाकी विषयों की तरह ही अपने आप में बहुत Important होता है, ये छोटे से छोटे Exam हो या बड़े से बड़ा सभी में इसका अहम् रोल होता है , इसको आप आसान भी कह सकते है, और कठिन भी कह सकते है हमें यह नही लगता कि आप सभी में से किसी को इसके बारे में नही पता होगा | इसकी बस इतनी सी परिभाषा (Definition) है, जैसा की नाम से ही पता चल जाता है Blood Relation रक्त संबंध जो तर्कशक्ति (Reasoning) के अंतर्गत आता है | जिसमे प्रश्नों को यदि स्वयं पर लेकर ( मान) कर हल किया जाए तो आसानी से solve किया जा सकता है |
Note :- अगर आप ये website मोबाइल पर देख रहे है तो मोबाइल को Rotate करके बेहतर experience ले सकते है
Important Factor of Blood Relation
- माता / पिता का पुत्र – भाई
- माता / पिता का पुत्र – बहन
- पिता का भाई – चाचा
- माता का भाई – मामा
- पिता की बहन – बुआ / फुआ
- माता की बहन – मौसी
- पिता के पिता – दादा
- माता के पिता – नाना
- पिता की माता – दादी
- माता की माता – नानी
- दादा के पिता – परदादा
- दादा की माता – परदादी
- पुत्र की पत्नी – पुत्र वधु
- पुत्र का पति – दामाद
- पति का भाई – देवर
- पत्नी का भाई – साला
- पति की बहन – ननद
- पत्नी की बहन – साली
- भाई का पुत्र – भतीजा
- भाई की पुत्री – भतीजी
- भाई की पत्नी – भाभी
- बहन का पति – जीजा
- बहन का पुत्र – भांजा
- बहन की पुत्री – भांजी
- चाचा की पत्नी – चाची
- मामा की पत्नी – मामी
- चाचा/ चाची का पुत्र/पुत्री – चचेरा भाई/बहन
- मामा/मामी का पुत्र – ममेरा भाई
- मौसा/मौसी का पुत्र – मौसेरा भाई
- दादा का एकमात्र पुत्र – पिता
- दादा का छोटा पुत्र – चाचा
- दादा का बड़ा पुत्र – ताऊ
- नाना / नानी का पुत्र – मामा
- न भाई न बहन – स्वयं
- पिता की पत्नी – माता
- माता के पति – पिता
- माता की जेठानी – ताई
- माता की देवरानी – चाची
Generation ( पीढ़ी )
प्रश्नों को हल करने के तरीके :-
1. सबसे पहले हम Male को + चिन्ह अथवा Female को ‘ – ‘ (ऋण ) के चिन्ह के रूप में divide कर देते है | इससे समझने में आसानी होगी |
Example :-
Male Female अज्ञात
A+ B¯ A०/B०
यहाँ male को ‘+’ से अथवा Female को ‘ ー ‘ से दर्शाया गया है |
2. यदि, माना A और B भाई बहन है तब, एक तीर ( → ) के निशान से दर्शायेंगे |
Example :- माना B, A की बहन है तथा A, B का भाई है –
A+ → B¯
अगर व्यक्ति अज्ञात है, तब उसे इस प्रकार दर्शाए जा सकते है |
A੦/B੦
3. यदि A व B पति – पत्नी है तब ,
माना :- B, A की पत्नी है
A+ ⇔ B ̄
4. यदि पिता , माता य एक पीढ़ी ऊपर दर्शाना है, तो ↑ तथा निचे दर्शाना है, दर्शाना है तो ↓ के निशान से दर्शाते है
Type of Questions ( प्रश्नों के प्रकार ) :-
1.Single Person Blood Relation :-
इस टाइप के blood relation के प्रश्नों में किसी एक व्यक्ति या तस्वीर की तरफ इशारा करके बताया जाता है |
Example :- Question – अनिल की ओर इशारा करते हुए दया ने कहा की, उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है | ” दया अनिल से किस प्रकार संबंधित है ” ?
(A) बहन (B) पुत्री (C) माँ (D) भतीजी
solve :-
विस्तार :-
1. दया अनिल की ओर इशारा (Point) करते हुए कहती है तो हम अनिल को लेकर हल करेंगे क्योकि उसका भाई पहला कथन में है |
2. दया कहती है, अनिल की ओर इशारा करते हुए |
कथन I :- ” उसके भाई का पिता
C+ (पिता )
↑
(अनिल) A+ →B+ (अनिल का भाई )
कथन II :- मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है
E+ (दादा)
↑
↑
D¯
कथन I व II एकसाथ :- उसके (अनिल) के भाई का पिता मेरे (दया) के दादाजी का एकमात्र पुत्र है |
चूँकि दया के दादाजी (Grandfather) का इकलौता पुत्र , अनिल तथा उसके भाई का पिता है , तब दया भी अनिल के पिता father के ही संतान होगी मतलब दया अनिल की या तो बहन होगी या भाई होगा परन्तु ( विकल्प) में स्त्रीलिंग ही दिया गया है, अतः दया अनिल की बहन( सिस्टर) होगी |
Note :- इस Diagram ( आरेख ) में 4th अथवा 5th पीढ़ी खाली है, क्योकि प्रश्न में हमें नही पूछा गया है |
2. Mixed Blood Relation :-
यह Blood relation का दूसरा प्रकार होता है, इसमें अंग्रेजी के अक्षरों के रूप में प्रश्न पूछा जाता है |
Example :-
Question – D, A का पुत्र है | C, P की माँ है और D की पत्नी है, A, C से किस प्रकार संबंधित है ?
Solve –
कथन I – D, A का पुत्र है |
A¯
↓
D+
Note :- हमें यहाँ यह नही पता कि A माता है या पिता सिर्फ ये पता है, की D , A का पुत्र है , इसलिए ‘ + ‘
Positive लिए है D को |
कथन II :-
C¯ ⇔ D+
↑
P०
Note :- हमें यहाँ P का gender नही पता इसलिए ‘ ० ‘ sign देते है | तथा C व D पति – पत्नी है इसलिए उन्हें
⇔ चिन्ह से दिखाए है ऊपर हम इसके बारे में बताये है |
यदि सभी को एकसाथ हल करे तब ,
Conclusion :- जैसे की दर्शाया गया है , इस प्रकार A, C का ससुर होगा
3. Coded Blood Relation :-
यह Blood Relation का तीसरा प्रकार होता है, जो ऊपर दर्शाए दोनों प्रकारों से थोडा मुश्किल होता है तथा इसमें हमें जादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है |
इसके अन्दर भी सभी प्रश्नों को आसानी से समझने के लिए Types बनाये गये है |
Type :-1
Example :- Q. P+Q का अर्थ है, P, Q का भाई है | P一Q का अर्थ है, P, Q का पिता है तथा P✖️Q का अर्थ है, P माता है Q की | अथवा P ➗ Q का अर्थ है, P, Q की बहन है | तो P, S से निचे दिए हुए कोडिंग में किस प्रकार संबंधित है – S+Q ーP ?
(A) भांजी (B) भतीजा (C) चाचा (D) इनमे से कोई नही
हल =
P+Q का अर्थ है P, Q का भाई है |
PーQ का अर्थ है, P, Q का पिता है |
P✖️Q का अर्थ है P माता है Q की |
P➗Q का अर्थ है P, Q की बहन है |
(1) इसको हल करने के लिए सबसे पहले Family Tree बनाते है |
S+QーP के अनुसार
चूँकि S, Q का भाई ओर P, Q का पिता है तो P, S का भी पिता होगा जोकि विकल्प में नही दिया गया है
अतः इनमे से कोई नही होगा |
Type :-2
Example :- Q. P+Q का अर्थ है, P, Q का भाई( Brother) है | PーQ का अर्थ है P, Q का पिता (father) है | P ✖️ Q का अर्थ है P, Q की माता है | P ➗ Q का अर्थ है P, Q की बहन है | तब निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि M, R का मैटरनल अंकल है |
हल = दिया हुआ है –
P+Q का अर्थ है, P भाई है Q का
P−Q का अर्थ है , P पिता है Q का
P✖️Q का अर्थ है, P माता है Q की
P➗Q का अर्थ है, P बहन है Q की
यदि M मैटरनल अंकल है R का
(A) R✖️N➗M (B) M+N✖️R
(C) M➗N✖️T➗R (D) आंकड़ा अपर्याप्त है
I st तरीका :- इस टाइप के प्रश्नों के हल करने का पहला और आसन तरीका है की सभी का Family tree बनाकर जो सही होगा वो हमारा उत्तर होगा | लेकिन इस method में अधिक समय लगता है जबकि परीक्षा हाल में हमारे पास समय की कमी बनी रहती है |
i) R ✖️ N ➗ M
R¯ (माता)
↑
(बहन ) N ̄ → M
M = R (माता)
ii) M + N ✖️ R
M+ ⟶ N¯ ( माता R की )
↑
R
iii) M ➗ N ✖️ T ➗ R
M¯ → N¯
↑
T¯ → R
II तरीका :- यह एक short method होता है जिससे बहुत कम समय में हम Question सोल्वे कर सकते है |
यह तरीका कैसे apply करते है |
(1) जितने भी गलत विकल्प है उन्हें हटा देते है |
यहाँ प्रश्न में M के बारे में बात हो रहा है, M मैटरनल अंकल है R का |
तो यहाँ M male है, तो प्रश्न में जितने चिन्ह महिला /Female के लिए दिए गये है , उन्हें हटा देते है |
जैसे :- P✖️Q व P ➗ Q हटा देते है क्योकि इसमें स्त्रीलिंग दर्शाया जा रहा है |
तो अब हमारे पास बचा सिर्फ P + Q व P ㄧ Q
अब जितने भी M के बाद ✖️ व ➗ आयेंगे उन्हें गलत कर लेंगे य उन्हें हल नही करना है |
Example :- M ➗ N ✖️ T ➗ R
(2) यदि जिस संख्या/ अक्षर/ व्यक्ति के बारे में ज्ञात या पता करना होता है, अगर वह किसी विकल्प में आखिर में आता है या उसके आगे कोई चिन्ह नही होता है, या उसके आगे कोई चिन्ह नही होता है , तब उस विअक्ल्प को सीधा गलत कर देंगेक्योकि उस अक्षर का gender decide नही नही किया जा सकता है अथवा उस विकल्प से सही उत्तर नही निकल( मिल ) पायेगा अतः किसी दुसरे विकल्प में ध्यान देना चाहिए |
Example :- R ✖️ N ➗ M क्योकि M अंतिम में आया है
(3) अब अगर इन सब विकल्पों को काटने के बाद कोई यदि दो य तीन विकल्प बचता है, तो उसे Family tree के द्वारा दर्शाते है |
Example :- M + N ✖️ R
M+ → N ̄
↓
R = मैटरनल अंकल
Blood Relation Practice Sets/ Important Questions
⏩ Reasoning Blood Relation part 1 in pdf
⏩ Reasoning Blood Relation part 2 in pdf
⏩ Reasoning Blood Relation part 3 in pdf
⏩ Reasoning Blood Relation part 4 in pdf
⏩ Reasoning Blood Relation part 5 in pdf
⏩ Reasoning Blood Relation part 6 in pdf
आज blood relation रीजनिंग के बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी प्रदान की है फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न हो तो use हमें बताना न भूले और हमारा फेसबुक पेज लाइक करके न्यू अपडेट पा सकते है
इसे भी पढ़े :-
➤ Reasoning Alphabetical Series tips tricks and example
➤ Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples
➤ How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
Leave a Reply