Note :- अगर आप ये website मोबाइल पर देख रहे है तो मोबाइल को Rotate करके बेहतर experience ले सकते है
यह कितने प्रकार के होते है ?
प्रकार – (i) अक्षर आधारित
(ii) अक्षर व अंक आधारित
(iii) वर्णमाला के स्थान पर आधारित
(iv) विस्थापन आधारित
(v) शर्त आधारित
आज हम यहाँ इसके प्रकार के बारे में न बताकर सीधे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है उन्हें बताएँगे क्योंकि इसके प्रकार का विवरण करने पर इसके अन्दर दो अथवा तीन प्रकार के प्रश्न और Solve करने पड़ते है जिससे Confusion होने कि संभावना बढ़ जाती है |
जैसे कि हमने Alphabets Series में आपको बताया था कि हमें सभी अल्फाबेट्स के Position नंबर याद कर लेना होगा, जिससे परीक्षा में हमारा समय कम लगे |
अंग्रेजी का विपरीत (Opposite) अक्षर – इस प्रकार के प्रश्नों को हल करते समय कई प्रश्न ऐसे भी आते है, जिसके लिए हमें प्रत्येक अक्षर का विपरीत (Opposite) अक्षर ज्ञात होना जरुरी हो जाता है | अतः आपको इसे भी याद जरुर कर लेनी चाहिए |
विपरीत अक्षर ज्ञात कैसे करे – अंग्रेजी के कोई भी दो अक्षर्जिंके स्थानों के मान(Position Number ) का योग अगर 27 आता है तब ये दोनों अक्षर आपस में एक – दुसरे के विपरीत होंगे |
Example –
C = 3, X = 24
इसलिए C+X = 3+24 = 27
अतः ये एक – दुसरे के विपरीत (Opposite) अक्षर होंगे |
प्रश्नों के प्रकार :-
Q. Type – 1.
1. कूट भाषा में अगर C = 3 है, और FEAR का कूट 30 है, तो HAIR का कूट क्या होगा , ज्ञात कीजिए |
(A) 35
(B) 36
(C) 30
(D) 33
हल = दिया है –
C = 3
FEAR = 30
= 6 + 5 + 1 + 18 = 30
इसीप्रकार, HAIR = 8 + 1 + 9 + 18 = 36
नियम :- इसे अंग्रेजी के प्रत्येक Alphabets के Position नंबर द्वारा ज्ञात किया गया है |
Q. Type – 2.
2. यदि GLARE को कूट – भाषा में 67810 और MONSOON को 2395339 लिखा जाए, तो RANSOM को किस संख्या में लिखेंगे ?
(A) 183952
(B) 198532
(C) 189352
(D) 189532
हल = दिया गया है –
GLARE = 67810
MONSOON = 2395339
RANSOM = ?
(I) शर्त –
अब सभी दिए हुए अक्षरों कि संख्या ज्ञात है |
RANSOM – 189532
अतः विकल्प (D) सही होगा |
Q. Type – 3
3. किसी भाषा में :-
(A) PIC VIC NIC का अर्थ है, शीतकाल ठंडा है |
(B) TO NIC RE का अर्थ है , ग्रीष्मकाल गरम है |
(C) RE THO PA का अर्थ है , राते गरम है | तो ग्रीष्मकाल के लिए कूट शब्द कौन सा होगा ?
(A) TO
(B) NIC
(C) PIC
(D) VIC
हल = दिया है –
(1) PIC VIC NIC = शीतकाल ठंडा है |
(2) TO NIC RE = ग्रीष्मकाल गरम है |
(3) RE THO PA = राते गरम है |
नियम :-
(i) 1 व 2 कूट भाषा में NIC उभयनिष्ठ है तथा इन दोनों के अर्थ वाले भाषा में ( है ) उभयनिष्ठ ( कॉमन ) है | अतः यह मान सकते है , कि ( है ) का कूट भाषा NIC है |
(ii) अब (2) व (3) कूटभाषा में RE उभयनिष्ठ तथा इसके अर्थ भाषा में गरम उभयनिष्ठ है, अतः यहाँ हम “RE” को “गरम” का कूट भाषा मान सकते है |
अब हमें प्रश्न में ग्रीष्मकाल का कूट शब्द ज्ञात करना है |
समी (ii) लेते है |
TO NIC RE
चूँकि हम ज्ञात क्र चुके है कि NIC “है ” को तथा RE “गरम” को प्रदर्शित कर रहा है , अतः इसके अर्थ के अनुसार TO ही ग्रीष्मकाल का कूट शब्द होगा |
विकल्प (A) सही होगा |
Q. Type – 4.
4. किसी कूट भाषा में यदि एक चूहे को कुत्ता कहा, जाए कुत्ते को नेवला, नेवले को शेर , शेर को सांप तथा सांप को हाथी कहा जाए, तो पालतू पशु के रूप में किसे पला जाएगा ?
(A) नेवला
(B) शेर
(C) चूहा
(D) कुत्ता
हल = चूहा – कुत्ता
कुत्ता – नेवला
नेवला – शेर
शेर – सांप
सांप – हाथी
अब चूँकि पालतू पशु के रूप में कुत्ते को पाला जाता है, और कूट भाषा में कुत्ते को नेवला माना गया है अतः विकल्प (A) नेवला उत्तर होगा |
Q. Type – 6.
Q. यदि 1986 को कूटलिपि में ΛOΔ> लिखा जाता है, और 2345 को +✖️◇◻️ लिखा जाता है, तो Δ>◻️✖️+◇ किसका कूट होगा ?
(A) 865324
(B) 896542
(C) 864325
(D) 869243
हल = दिया गया है –
इसी प्रकार हमें दिए गये संख्या का कूट शब्द मिल गया है |
इसी प्रकार ,
अतः विकल्प (A) सही होगा |
Q. Type – 7
Q. GOLD को IQNF के रूप में लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में WIND को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) YKPF
(B) XJOE
(C) VHMC
(D) DNIW
हल = प्रश्नानुसार,
इसी प्रकार हम WIND का भी देखेंगे |
यहाँ एक अक्षर को छोड़कर अगला अक्षर लिया गया है, क्योंकि प्रश्न में भी इसी प्रकार से समझाया गया है |और हमें भी इसी तरह से हल करना होगा |
अतः (A) सही होगा |
Q. Type – 8
किसी कोड OVER को “$#%*” के रूप में लिखा जाता है और VIST को “#+✖️ㄧ” के रूप में लिखा जाता है | उसी कोड भाषा में SORE को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) ✖️$*%
(B) %✖️$*
(C) ✖️*$%
(D) %✖️$#
हल = दिया गया है –
चूँकि हमें अक्षरों का कोड पता चल चुका है |
अतः विकल्प (A) सही होगा |
Q. Type – 9
Q. G का विपरीत अक्षर कौन सा है ?
हल = G = 9
विपरीत अक्षर ज्ञात करने के लिए दोनों अक्षरों का योग 27 होना चाहिए तभी वे आपस में एक – दुसरे के विपरीत होंगे |
G(9) = T(18)
9 + 18 = 27
अतः G का विपरीत T होगा |
आप डेली अपडेट फेसबुक पर पा सकते है अतः हमारा पेज लाइक करे |
इसे भी पढ़े :-
| ➤ Reasoning | Syllogism , Statement & Conclusion tricks with examples
➤ Reasoning | Critical Thinking explanation with example
➤ Reasoning | Alphabetical series tips tricks with examples
➤ Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples
➤ How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
➤ Reasoning | Blood Relation Solved Questions with Examples in pdf
Leave a Reply