Find out Best Mock Test Series for your upcoming Exams.

HomeStrategyUPTET 2018 की तैयारी कैसे करे ! – ( How to Prepare UPTET Exam )

UPTET 2018 की तैयारी कैसे करे ! – ( How to Prepare UPTET Exam )

UPTET यानि उत्तरप्रदेश शिक्षक पत्रता परीक्षा , उत्तरप्रदेश ने सरकारी स्कूलो में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षको की भर्ती करने हेतु शिक्षको के पदों पर नौकरी निकाली है , आप में से बहुत से लोग इस पद के लिए आवेदन भी किये होंगे | कुछ लोग जो शिक्षक बनना चाहते है उनकी तैयारी पहले से कर रहे होंगे अथवा कोचिंग्स के जरिये तथा कुछ स्वयं से ही तैयारी कर रहे होंगे | आज हमारा यह पोस्ट उन सभी स्टूडेंट्स को समर्पित है, जो UPTET या किसी भी TET परीक्षा की तैयारी कर रहे है या करते है |

How to prapare UPTET exam hindi

अक्सर यह देखा जाता है, कि ऐसे किसी भी परीक्षा में आवेदन करने के पश्चात् लोग इन्टरनेट पर या किसी भी सामान्य ज्ञान की पुस्तकों से बहुत से महत्वपूर्ण परीक्षा सम्बन्धी प्रश्नों को पढने लग जाते है लेकिन फिर भी उनका चयन परीक्षा में नही हो पाता फिर वे परेशान हो जाते है कि इतनी तैयारी के बाद भी हमारा चयन क्यों नही हो पाया | इन सबके पीछे एक ही कारण होता है, वो है सही तरीके से तैयारी प्रक्रिया को न अपनाकर सिर्फ प्रश्नों पर ही फोकस करना | तो आइये देखते है कि UpTET  की तैयारी कैसे की जाती है ( How to Prepare UPTET Exam)



सही तरीके से तैयारी करने की प्रक्रिया :-

सबसे पहले जल्दबाजी को छोड़िये और आराम से गहरी सांस ले और खुद को शांत करे | अब जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उसके बारे में पूरी जानकारी कर ले उसके सिलेबस देखे कैसे प्रश्न आये है अभी तक तथा समय सारिणी इत्यादि देखे |

1. परीक्षा पैटर्न व सिलेबस देखे :-

किसी भी परीक्षा में उसका ब्लूप्रिंट विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, परीक्षा पैटर्न अथवा सिलेबस देखकर ही आपको उस परीक्षा के बारे में पहले से ही आधी जानकारी हो जाती है | किस विषय-वस्तु से इस परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है व कितने प्रश्न पूछे जाते है |
                                                           अतः जिस टॉपिक से प्रश्न अक्सर आते है है और यदि उस टॉपिक के बारे में आपको पहले से ही ज्ञान है, तब आपके लिए वह टॉपिक को हल करना और भी आसान हो जाता है इस स्थिति में आपको उस टॉपिक की और अच्छे से तैयारी करनी चाहिए जिससे उस विषय पर आपकी पकड़ पूरी तरह से मजबूत हो जाए जिससे एक अंक भी कटने की संभावना न हो |

note :- यदि आपको पैटर्न देखने में मुश्किल आ रही है तो अपने फोन को रोटेट करके पूरा पैटर्न देख सकते है |

          प्राथमिक स्तर परीक्षा पैटर्न ( 1 – 5 )

UPTET pattern 1

         माध्यमिक स्तर परीक्षा पैटर्न ( 6 – 8) 

UPTET pattern 2

प्राथमिक स्तर परीक्षा सिलेबस – Click here
माध्यमिक स्तर परीक्षा सिलेबस – Click here 

2. पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र देखे :-

अब यदि आपको परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान हो चूका है, तो अब बारी आती है पिछले कुछ वर्षो के UPTET के प्रश्न पत्रों को देखने की इससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के स्तर का पता लगता है | और कई बार पुराने वर्षो में आये हुए प्रश्न को भी पूछ लिया जाता है | कम-से-कम पिछले 5 वर्षो के प्रश्न पत्रों को आप देख सकते है क्योंकि हर साल बढती प्रतियोगिताओं के कारण परीक्षा में कुछ फेर-बदल किये जा रहे है, ताकि योग्य शिक्षक ही चुना जा सके |

➣    UPTET Previous Year Question paper is here

3. Study Materials/ अध्ययन सामग्री :-

उपयुक्त UPTET Study Materials को देख कर करे तैयारी यदि आप बाजार से पुस्तके तथा परीक्षा संबंधित विषय वस्तु खरीदने में सक्षम नही है, तो भी कुछ समस्या नही आएगी क्योंकि आजकल इन्टरनेट पर सब समस्याओं का समाधान उपलब्ध है आप बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहाँ से UPTET या किसी भी परीक्षा की सम्पूर्ण विषय वस्तु फ्री में वो भी हिंदी भाषा में डाउनलोड करके अपनी तैयारी को जारी रख सकते है |
अलग-अलग वेबसाइट जो विभिन्न प्रकार के सामग्री प्रदान करती है, अगर आप उन सभी सामग्री को डाउनलोड कर अपनी तैयारी शुरू करते है तो निश्चित ही आप परीक्षा में सफल हो सकते है आपको हमारी वेबसाइट पर भी कुछ सामग्री मिल सकती है |

4. UPTET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक :-

अब आपको बताते है की UPTET के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं अच्छी पुस्तक जो UPTET के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है |

➢ UPTET Child Development and Pedagogy by Kiran Publication Hindi/English


UPTET BOOK
➢  UPTET English language By Arihant and Geeta Sahni Paper-I

UPTET BOOK 2
➢ UPTET Hindi Bhasha By Diamond Power Learning

UPTET BOOK 3


➢ Quantitative Aptitude By R.S. Aggrawal 

UPTET BOOK 4


➢ UPTET गणित एवं विज्ञान By अरिहंत पब्लिकेशन



UPTET BOOK 5


➢ UPTET Primary level By R. Gupta’s

UPTET BOOK 6


5. मॉडल पेपर तथा प्रैक्टिस पेपर हल करे :- 

अब यदि आप पिछले तीनो टॉपिक को देखते हुए माने to आपकी तैयारी हो चुकी है या चल रही होगी लेकिन अब आपको जरुरत पड़ती है, स्वयं के आंकलन की | आपने अभी तक क्या पढ़ा है अथवा किस प्रकार के सामग्रियों की तैयारी की इसके लिए बहुत जरुरी होता है आपको अपना टेस्ट लेना चाहिए या आप ऑनलाइन भी किसी वेबसाइट पर जाकर टेस्ट दे सकते है जो आपको स्वयं का आंकलन करने में सहायता प्रदान करेगी | इससे सही मायने में यह पता चलता है, कि आपको अभी और किस टॉपिक में और मेहनत करना बाकि है, जिससे आपकी तैयारी एक कदम और आगे बढ़ सके |

6. Time Management/ समय प्रबंधन :- 

जैसे ही आप खुद का आंकलन करने के लिए स्वयं का परिक्षण करते है या किसी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन टेस्ट देते है, तब आप में से बहुत से लोगो के साथ यह समस्या जरुर आएगी या आई होगी कि आप से कुछ न कुछ प्रश्न छूट गये होंगे जिन्हें समय की कमी की वजह से आप हल नही कर पाए और जिनका पश्तावा आपको होगा या हुआ होगा |
अतः समय प्रबंधन बहुत ही अहम् रोल निभाता है जैसे UPTET के आगामी होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्नों को 150 मिनट में हल करना होगा तभी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्नों को आप हल कर पायेंगे | और आपको इसके लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए |

7. Revision जरुर करे :- 

यह किसी भी तैयारी का अंतिम भाग है जो आपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है | आप अपने अनुसार Revision कर सकते है| जैसे कि यदि आप दिनभर में जो कुछ पढ़ते है है रात में उन सबको एक – एक बार और पद ले ताकि वे प्रश्न आपके दिमाग से निकल ना जाए |
अभी की स्थिति को देखते हुए जब परीक्षा में सिर्फ एक महीने का ही समय है शेष है आपको प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे तैयारी करने की जरुरत है |

9. Motivated रहे :- 

कभी भी परीक्षा के तनाव को अपने ऊपर हावी होने न दे, यह सिर्फ एक परीक्षा ही है जो जिन्दगी में कई बार हो सकती है और होगी ही परन्तु इसके तनाव के कारण आपके जीवन में कई बार काफी गलत प्रभाव डालती है | 
अतः हमारी यही आशा है कि तनाव मुक्त रहे व ऐसी ही तैयारी तथा परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए ROJGAR TAIYARI के साथ जुड़े रहे | 

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते है जिससे आपको प्रतिदिन नई जानकारी मिलती रहेगी |

कुछ और महत्वपूर्ण विषय वस्तु :- 

➣ (Railway) RRB Group-D Previous 5 Year Question paper in hindi pdf
➣ रेलवेभर्ती परीक्षा – Top 50+ RRB (Railway) Group-D Important gk Questions with Answers in hindi
➣ Computer Gk – Important Objective Questions (Part 2) for SSC, IBPS, SBI, GOVT Exams
➣ Seating Arrangement Concept & Tricks to solve Reasoning Problems
➣ NUMBER SERIES – Advance Logical & Aptitude Tricks, Questions – Answers with Examples

Share:

    1 Comment

  1. 15 March 2019
    Reply

    Plz suggest me
    I am very confuse for tet and super tet k preparation ko le ke
    Coaching kaha kare

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

You May Also Like

हैलो स्टूडेंट्स,                    अभी परीक्षाओ का दौर चल रहा है प्रतिदिन बहुत...
  • Blog
  • 23 October 2018
हैलो स्टूडेंट्स ,                   हमारे द्वारा आपको पिछले पोस्ट में बताया गया...
हैलो कैंडिडेट्स ,  UPTET का ऑनलाइन फॉर्म आ चूका है ऐसे में यदि आप शिक्षक बनने के इच्छुक है तो...