Indian History and Culture ( भारतीय इतिहास एवं संस्कृति) Part-2

हैलो स्टूडेंट्स
              पिछले  भारतीय इतिहास एवं संस्कृति वाले पोस्ट में हमने आपको भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातो पर प्रकाश डाला था जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा सकते है psc हो या upsc ऐसे बड़ी – बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओ में इससे संबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है अतः उसी सीरीज का आज हम आपके लिए भाग – 2 लेकर आये है |
भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
  1. हड़प्पा के विशाल टीलो की ओर सर्वप्रथम किसने ध्यान आकर्षित किया था ?
    (a) चार्ल्स मैसन
    (b) इब्राहिम शर्की
    (c) अब्दुर्रहीम खानखाना
    (d) इनमे से किसी ने नही
    उत्तर :- (b) चार्ल्स मैसन ने
  2. किस संहिता को ब्रह्मदेव कहा गया है ?
    (a) सामवेद
    (b) ऋग्वेद
    (c) अथर्ववेद
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (b) ऋग्वेद को
  3. दशराज्ञ-युद्ध  किस नदी के तट पर हुआ था ?
    (a) गंगा
    (b) कावेरी
    (c) परुष्णी नदी
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (c) यह युद्ध दस राजाओ द्वारा परुष्णी नदी तट पर लड़ा गया था इस युद्ध को जितने वाला राजा सुदास तत्सु  था तथा इस युद्ध में शामिल होने वाले राजाओ के नाम इस प्रकार है – अलीन, अनु, भृगु, भालन, द्रुह्यु , मतस्य, परसु, पुरु, पणि |
  4. ख्वाजा अब्दुस्समद किसके दरबार का चित्रकार था ?
    (a) अकबर के दरबार का
    (b) अबुल हसन
    (c) सम्राट अशोक
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (a) अकबर के दरबार का
  5. जानपुर की अटाला मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
    (a) अकबर
    (b) इब्राहीम शर्की
    (c) औरंगजेब
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (b) इब्राहिम शर्की
  6. मध्यकाल में सफ़ेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ था ?
    (a) एत्माद्दौला का मकबरा
    (b) बीबी का मकबरा
    (c) ताजमहल
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (a) एत्माद्दौला का मकबरा
  7. तुज्क ए बाबरी का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?
    (a) बाबर
    (b) औरंगजेब
    (c) अब्दुरहीम खानखाना
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (c) अब्दुर्रहीम खानखाना
  8. न्याय के लिए बादशाह से सीधी फरियाद करने का अधिकार किन मुग़ल शासको ने प्रदान किया था ?
    (a) जहाँगीर और शाहजहाँ ने
    (b) अकबर ए आजम
    (c) अलमगीर
    (d) बहादुर शाह
    उत्तर :- (a) जहाँगीर और शाहजहाँ ने
  9. जहाँगीर के दरबार में पहुँचने वाला अंग्रेज कम्पनी का पहला प्रतिनिधि कौन था ?
    (a) चार्ल्स कैनिन
    (b) जॉन शोर
    (c) कैप्टन हाकिन्स
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (c) कैप्टन हाकिन्स
  10. हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को “सिंध का बाग़ ” या मुर्दों का टीला ” कहा जाता है ?
    (a) मोहनजोदड़ो
    (b) रोपड़
    (c) लोथल
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (a) मोहनजोदड़ो
  11. नंदवंश का अंतिम सम्राट कौन था ?
    (a) धनानंद
    (b) अशोक
    (c) इनमे से कोई नही
    उत्तर ;- (a) धनानंद
  12. संगमकाल में रचित प्रसिद्द तमिल व्याकरण ग्रन्थ कौन सा है ?
    उत्तर :- तौलकाप्पियम
  13. महमूद गजनवी के समय भारत आने वाला विदेशी यात्री कौन था ?
    (a) अलबरूनी
    (b) कैप्टन हाकिन्स
    (c) अब्दुल रज्जाक
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (a) अलबरूनी
  14. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी थी ?
    (a) मुह्हमद बिन तुगलक
    (b) फिरोज तुगलक
    (c) अलाउद्दीन खिलजी
    (d) इनमे से किसी ने नही
    उत्तर :- (b) फिरोज तुगलक
  15. अंकोरवाट ‘ मंदिर किस देवता का है ?
    (a) शिव जी का
    (b) विष्णु जी का
    (c) ब्रम्हा
    (d) इनमे से किसी का नही
    उत्तर :- (b) विष्णु जी का
  16. किस बंश को समाप्त कर चोल राज्य की स्थापना हुई ?
    (a) मौर्य वंश
    (b) पल्लव वंश
    (c) गुप्त वंश
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (b) पल्लव वंश
  17. हिजरी सन का प्रारंभ कब हुआ ?
    (a) 622 ई. में
    (b) 1520 ई. में
    (c) 339 ई. में
    (d) 1339 ई. में
    उत्तर :- (a) 622 ई. में
  18. पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 में किस – किस के बीच हुआ था ?
    (a) अहमद शाह और मराठो के बीच
    (b) हेमू और अकबर के बीच
    (c) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (b) हेमू और अकबर के बीच
  19. प्लासी का युद्ध बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला( Sirajuddaula) और क्लाइव के बीच कब लड़ा गया ?
    (a) 23 जून 1757
    (b) 23 जून 1857
    (c) 23 जून 1520
    (d) इनमे से ओई नही
    उत्तर :- (a) 23 जून 1757 में
  20. महाबलीपुरम( Mahabalipuram ) के रथ मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
    (a) पल्लव वंश के शासको ने
    (b) मौर्य वंश के शासको ने
    (c) गुप्त वंश
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर :- (a) पल्लव वंश के शासको ने 
हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे जिससे आपको और भी नई नई जानकारी फेसबुक पर भी मिल जाएगी और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए हमारा पेज सब्सक्राइब करे |

कुछ और महत्वपूर्ण विषय :- 


➣ UPTET Previous year Question Papers & Important Questions in pdf

➣ UPTET 2018 की तैयारी कैसे करे ! – ( How to Prepare UPTET Exam )


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *