Find out Best Mock Test Series for your upcoming Exams.

HomeReasoningData Sufficiency Concepts, Tricks to Solve Problems in hindi

Data Sufficiency Concepts, Tricks to Solve Problems in hindi

Hello Students ,
             Reasoning जिसके बारे में तो आप जानते ही होंगे पर जैसे ही पिछले कुछ पोस्ट में हमने Reasoning के कुछ भाग को विस्तार से समझाया है ठीक उसी प्रकार आज और रीजनिंग के अंतर्गत आने वाला टॉपिक जिसे Data Sufficiency कहा जाता है, जो आजकल बहुत से परीक्षाओ में चाहे वह SBI, IBPS, या SSC तथा और परीक्षाओ में भी Reasoning के अंतर्गत पुछा जाता है, अतः थोडा दिमाग चकरा देने वाला तथा घुमावदार तो होगा ही क्योंकि इसी का नाम Reasoning (तर्कशक्ति ) है |

Data sufficiency Concept & tricks to solve Problems

Data Sufficiency :- 

सबसे पहले जानते है की ये होता क्या है, अगर हिंदी में कहे तो पर्याप्त डाटा इसका है, इस प्रकार के प्रश्नों में हमें उत्तर नही बताना होता है, जबकि यह बताना है कि डाटा पर्याप्त है या नही इस के प्रश्न में हमें प्रश्न दिया होगा फिर उसके निचे कुछ बिंदु दिए होंगे जिससे उत्तर निकाला जा सके जिसमे हमें यह बताना होगा कि दिया हुआ डेटा प्रश्न को हल करने में पर्याप्त है या नही इसे निचे दिए गये विकल्प की मदद से निकलना है |

➣  Reasoning – Distance And Directions Types with Examples here

प्र. 1. अगस्त में किस तारीख को निश्चित रूप में अंजलि के पिता का जन्मदिन था ?
(I) अंजलि को ठीक से याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 19 अगस्त के पहले लेकिन 13 अगस्त के बा है |
(II) अंजलि के भाई को ठीक से याद है की उनके पिता का जन्मदिन 15 अगस्त के बाद लेकिन 18 अगस्त के पहले है |
(III) अंजलि के पिता का जन्मदिन एक सम संख्या वाली तारीख को है |
(a) केवल II और III प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(b) केवल I और II प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(c) केवल I और III प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(d) I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नही दिया  जा सकता है |
(e) I, II और III सभी प्रश्न के उत्तर देने के लिए  अनिवार्य है |
उत्तर :- केवल II व  III प्रश्न के उत्तर देनें के  अनिवार्य है |
व्याख्या :- क्योंकि अंजलि के भाई को ठीक से याद है, कि उनके पिता का जन्मदिन 15 अगस्त के बाद लेकिन 18 अगस्त के पहले है अतः या तो 16 अगस्त होगा या 17 अगस्त | लेकिन III में दिया गया है, कि अंजलि के पिता का जन्मदिन एक सम संख्या वाली तारीख को है जोकि 16 है अतः विकल्प I को लेने की जरुरत ही नही पड़ी अत II और III होगा |

➣  Reasoning – Missing Numbers Tricks to Solve with examples (सबसे आसान तरीका )

प्र. 2.  टेस्ट सीरीज की लागत मूल्य क्या है ?

(I) टेस्ट सीरीज के बेचने के बाद 10 % का लाभ होता है |


( II) विक्रय मूल्य लागत मूल्य का 11/10 है |


(a) केवल I विकल्प प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(b) केवल II प्रश्न के  उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(c) I व II प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त   है |
(d) I व II भी प्रश्न के उत्तर  देने के लिए पर्याप्त  नही है |
उत्तर :- (d) I व II भी प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है |

व्याख्या :- दिए हुए दोनों बिंदु से ई प्रश्न का उत्तर ई निकाला जा सकता ई क्योंकि टेस्ट सीरीज  विक्रय मूल्य नही  गया है ई हमें लागत मूल्य निकलना ई जोकि विक्रय मूल्य से ही निकल सकता है |




➣  Seating Arrangement Concept & Tricks to solve Reasoning Problems

प्र. 3. एक कूट भाषा में “season” को कैसे कूट बद्ध किया जाता है |

(I) rainy season is too beautiful को “lo ke pe zo go” और climate too cool’ को ” ke al me ‘ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है |



(II) ” winter season is chilling ” को “te ye’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है |

(III) “enjoy the weather ‘ को be ce da और ‘ waether are beautiful’ को da fe pe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है |

(a) केवल I और II प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(b) केवल II और III प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(c) केवल I और III  के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है |
(d) I, II और III, सभी प्रश्न के उत्तर देने के लिए अनिवार्य है |
(e) I, II, और III से साथ भी प्रश्न का उत्तर नही दिया जा सकता है |

उत्तर :- (d) I, II, व III  प्रश्न  उत्तर देने के लिए अनिवार्य है |


व्याख्या :- सभी दिए हुए कोड में उभयनिष्ठ निकालने के बाद  season को कूटबद्ध किया जा सकेगा किसी एक पद को लेकर हल नही किया जा सकता है |  अतः विकल्प (d) उत्तर होगा |


हम तैयारी से संबंधित तथा महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उसके हल करने के तरीके लेकर आते रहते है अतः आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते है जिससे आपको प्रतिदिन नई जानकारी प्राप्त होता रहेगा तथा इस पोस्ट को शेयर जरुर करे एवं अगर आपको इसमें कुछ समस्या आ रही है to आप हमें कमेंट के जरिये या मेल में भी बता सकते है |


Share:

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

You May Also Like

 Reasoning – Blood Relations Solved Important Questions Series –  Q.1 Q.1. एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुये...
हैलो स्टूडेंट्स,                Reasoning के बहुत सारे पोस्ट देने के बाद आज हम एक...
हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Seating Arrangement के प्रॉब्लम को हल करने के तरीके बताएँगे | Seating Arrangement ...