Reasoning – Blood Relations Solved Important Questions Series – Q.1
Q.1. एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुये मृणालिनी ने कहा ‘ उसके बेटे के पिता मेरी माँ के एकलौते दामाद है | मृणालिनी उस महिला से किस प्रकार संबन्धित है ?
A) बहन
B) माँ
C) कजन
D) इनमे से कोई नहीं
Solve :-
विस्तार :-
- मृणालिनी महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुये कहती है , तो हम तस्वीर को लेकर हल करेंगे क्योकि उसका बेटा पहला कथन मे है |
- मृणालिनी कहती है महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुये |
कथन I :- “उसके बेटे का पिता
(तस्वीर की महिला)A- ⇔ C+
↓
B+(बेटा)
कथन II :- मेरी माँ के एकलौते दामाद है |
D- (मृणालिनी की माँ)
↓
(मृणालिनी) A- ⇔ C+ (मृणालिनी की माँ का दामाद का पति)
कथन I व II एकसाथ :- उसके बेटे का पिता मेरी माँ के एकलौते दामाद है |
चूंकि तस्वीर मे उपस्थित महिला के बेटे का पिता मृणालिनी के माँ का एकलौता दामाद है यानि मृणालिनी अपनी माँ की एकलौती संतान है अतः तस्वीर वाली महिला के बेटे का पिता मृणालिनी का पति होगा और वो तस्वीर स्वयं मृणालिनी की होगी |
उत्तर :- (D) इनमे से कोई नहीं
Important Topics :-