हैलो दोस्तो अगर आप अभी 12 वी से पहली कक्षा या 12 वी के छात्र है तो आज की ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है अगर आप हमारे वैबसाइट की डेली रीडर है तो आपको पता की होगा की हमारी ये कैरियर से संबन्धित पोस्ट की श्रेणी है इसमे हम आपको विभिन्न क्षेत्रो मे कैरियर की समभावनाये अथवा उसकी भविष्य मे आने वाली स्कोप के बारे मे बताते है तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको यही बताने वाले है कि B.Com Details – Course, Salary, Duration, Syllabus And Colleges इसके बारे मे पूरी जानकारी दिये है आप नीचे स्क्रोल करके पढ़ सकते है |
B.Com क्या है :
B.Com कॉमर्स संकाय के छात्रों द्वारा किया जाने वाला एक डिग्री कोर्स है जो सही मायने मे कॉमर्स संकाय के स्टूडेंट्स के लिए है परंतु अगर आप गणित संकाय के छात्र भी है तो भी इस कोर्स मे आगे अपना कैरियर बना सकते है | जोकि 3 वर्ष कि होती है इस कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु आपको किसी भी प्रकार कि कोई प्रवेश परीक्षा नही दिलाना पड़ता है , यदि आप गणित अथवा कॉमर्स संकाय से 12 वी पास है तो आप इस स्नातक डिग्री कोर्स मे प्रवेश ले कर अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते है | वही अगर बात की जाये देश की Top Most Universities की तो वहाँ पर आपका चयन आपके 12 वी के मार्क्स के आधार पर हो जाएगा |
B.Com सिलेबस :
वैसे यदि बात करते है B.Com की सिलेबस की तो इसके अंतर्गत भी कुछ शाखाएँ होती है जिनमे आप इस डिग्री कोर्स को कर सकते है अतः सभी कोर्स की अपनी अलग अलग विषय – वस्तु होता है | हम यहाँ कुछ विश्वविद्यालयो के लिस्ट के आधार पर इसके सिलैबस बता रहे है |
बी.कॉम प्रथम वर्ष :
◆ B.E / B.Tech ( Engineering ) Details – Eligibility, Fee, Duration, Colleges, Salary
- हिन्दी
- इंग्लिश
- वित्तीय लेखांकन I
- व्यापार नियामक
- व्यापार और प्रबंधन के अभ्यास
- कम्युनिकेशन
- अर्थशास्त्र
इसी प्रकार यदि आप B.Com द्वितीय वर्ष मे जाते है तो आपके चुने हुये विषय के आधार पर आपके सिलेबस मे परिवर्तन होता है |
B.Com के पश्चात कार्य क्षेत्र :-
- बैंक
- व्यापार परामर्श एजेंसी
- महाविद्यालयो मे शिक्षक हेतु
- विदेशी व्यापार केंद्र
- औद्योगिक क्षेत्र
- मार्केटिंग कंपनी
- सार्वजनिक लेखा फ़र्म
Job Type :-
- लेखा परीक्षक
- बजट विश्लेषक
- व्यापार सलाहकार
- प्रमाणित सार्वजनिक एकाउंटेंट
- चीफ Financial ऑफिसर
- लागत आकलनकर्ता
- वित्त प्रबंधक
- Stock Broker
- शिक्षक
◆ BCA Details – Course, Salary, Duration, Syllabus And Colleges
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी बैंक के प्रतियोगी परीक्षा मे भाग ले सकते है जैसे ibps, Sbi, तथा विभिन्न प्रकार के संस्थाओ द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ की तैयारी करके इस क्षेत्र मे अपना कैरियर बना कर अपने जीवन को एक नयी आयाम दे सकते है |
Top Collages India :
वैसे आप इस कोर्स को अपने क्षेत्र के किसी कॉमर्स बैक्ग्राउण्ड के कॉलेज मे भी कर सकते है यदि वहाँ यह कोर्स उपलब्ध हो तो लेकिन यदि आप इंडिया के टॉप महाविद्यालयो से यह कोर्स करना चाहते है तो यह कुछ टॉप कॉलेज है जहां से आप अपनी डिग्री कोर्स कर सकते है |
- Delhi University
- Narsee Monjee College Of Commerce
- Vinoba Bhave University Hazaribaag
- Mohanlal Sukhadia University – Udaipur
सैलरी :
B.Com से संबन्धित हमने सभी चीज़ आपको बता दी की क्या होता है हम इस कोर्स को कैसे कर सकते है तथा कितने साल का होता है ये सभी चीजे हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है अब बारी आती है सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक सैलरी की बात क्योंकि सभी अपनी जरूरतों को पूरा करने हेतु एक उच्च सैलरी वाली नौकरी करना चाहते है अतः इस क्षेत्र मे आपकी शुरुवाती सैलरी 15000 से प्रारम्भ होती है और आगे आपके कार्यानुभव के अनुसार आप सैलरी पा सकते है |
अगर आपको हमारी यह जानकारी B.Com Details – Course, Salary, Duration, Syllabus And Colleges पसंद आई तो इसे जरूर अपने दोस्तो के साथ सारे करे अथवा ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल पाने के लिए नीचे दी हुई घंटी के निशान को जरूर दबाये |
इन्हे भी पढे :
◐ 12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( आर्ट्स संकाय के लिए )
◐ 12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( कॉमर्स संकाय के लिए )
◐ 12वी के बाद कैरियर के विकल्प ( विज्ञान संकाय के लिए )
Leave a Reply