12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( आर्ट्स संकाय के लिए )

हैलो स्टूडेंट्स,
                   आज हम आपको आर्ट्स संकाय के कैरियर विकल्प के बारे बताएँगे जिससे आप आर्ट्स विषय में आगे कैरियर बना सकते है |
career options for arts
एक आम धरना रही है की आर्ट्स विषय से पढाई करने के बाद आगे कोई अच्छा कैरियर विकल्प नही मिलता है | लेकिन अब यह धरना काफी हद तक बदल गई है, इस संकाय में ऐसे कई विषय है , जिनकी पढाई करके सरकारी और निजी क्षेत्रो में कैरियर की ऊंचाई छुई जा सकती है | शिक्षा के क्षेत्र में आये बदलावों के बिच आर्ट्स संकाय अच्छे कैरियर के इच्छुक विद्यार्थियों का नया ठिकाना बनकर उभरा है | आर्ट्स विषय का कैरियर के क्षेत्र में महत्व को एक इस अकेली बात से रेखांकित किया जा सकता है की देश की सबसे प्रतिष्ठित व नंबर एक परीक्षा IAS में आज भी उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स में आर्ट्स सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स ही प्रतिशत सबसे ज्यादा होता है | आर्ट्स संकाय का क्षेत्र बेहद विस्तृत है | इस क्षेत्र की लोकप्रियता तथा जानकारी कम होने के कारण स्टूडेंट्स कला संकाय को कमजोर समझते है | मगर सरकारी क्षेत्र में नियुक्ति होने की बांकि संकायों से अपेक्षा आर्ट्स संकाय में संभावना अधिक होती है | न्यायधीश, प्रशासनिक अधिकारी, वकील आदि के शानदार कैरियर इस संकाय में मौजूद है |
इस संकाय से 12 वी करने वाले विद्यार्थी को आर्ट्स के अनेक विषयों में से पांच विषय चुनने होते है | जिनमे भूगोल, राजनीति शास्त्र, इतिहास , हिंदी और अंग्रेजी प्रमुख है | 12 वी के बाद ग्रेजुएशन में छात्र अपनी रूचि के अनुसार विषय चुन सकते है | इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र के अलावा मनोविज्ञान, तथा साइकोलॉजी में भी छात्रो की दिलचस्पी और रुझान बढ़ रहा है | इसके अलावा हिंदी, संस्कृत सहित विदेशी भाषाओ में भी कैरियर के अच्छे विकल्प उपलब्ध है | यदि छात्र की रूचि किसी कला जैसे संगीत, अभिनय निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, पेंटिंग  इत्यादि में है तो आर्ट्स का क्षेत्र आपको अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपार संभावनाए प्रदान करता है | इसमें आप संगीत में ग्रेजुएशन कर सकते है | अभिनय, निर्देशन जैसे किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा ही कर सकते है | आर्ट्स के स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन पीएचडी आदि करके टीचिंग के सम्माननीय प्रोफेशन में जा सकते है |

After 12 Career Options For Arts Faculty :-

  • Diploma in Print Web & Broad Cast
  • Diploma in Journalism 
  • Bachelor in Journalism & Mass Communication
  • D.Ed.
  • LLB
  • BA
  • BBA
  • B.Arch
  • LIC Agent
  • Diploma in Foreign Languages
  • Fashion Designing
  • Interior Designing 
  • Fire Safety
  • Retail Management
  • Radio Jockey
  • Tourism / Hostel / Hospitality
  • Lab Technician
  • Computer Courses
  • Air Hostess
  • Animation And Film Making
  • BA in Fine Arts
  • BMS
  • Bachelor of Elementary Education

तो स्टूडेंट्स हम यही आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी आपको अपने कैरियर का सही दिशा निर्धारण करने के लिए प्रत्येक के बारे मे डिटेल्स से जल्द ही वैबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी अतः आप हमारे साथ बने रहिए तथा हर रोज़ डेली अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबूक पेज को भी लाइक कर सकते है जिससे आपको प्रतिदिन नयी नयी जानकारी उपलब्ध होती रहे तथा अगर आपका कोई प्रश्न अथवा सुझाव है तो जरूर हमे बताए आप हमे कमेंट कर सकते है तथा हमारी मेल आईडी rozgartaiyari@gmail.com पर सीधे हमसे पूछ सकते है |

धन्यवाद !


Comments

2 responses to “12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( आर्ट्स संकाय के लिए )”

  1. बेनामी avatar
    बेनामी

    Kya art s CS job nhi kr sakte

  2. Kya art s CS job nhi kr sakte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *