Reasoning – Classification Solved Questions with Examples and Practice sets hindi

Classification – जब हम SSC , RRB, तथा और परीक्षाओ की तैयारी करते है तो सामान्यतः चार भाग के प्रश्नों को कवर करते है |

  1. तर्कशक्ति 
  2. इंग्लिश 
  3. गणितीय 
  4. सामान्य ज्ञान 
तर्कशक्ति के अंतर्गत आने वाला एक भाग है, Classification( वर्गीकरण) जिसमे चार तरह के विकल्प दिए होते है, उनमे से अपना तर्क लगाकर एक भिन्न संख्या या विषम संख्या / अक्षर जो दिये हुए बाकी से भिन्न होता है उन्हें चुनकर लिखना होता है |
प्र. 1. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) मीठा 
(B) कडुआ 
(C) नमकीन
(D) स्वादहीन
उत्तर – (D) स्वादहीन  – विकल्प (D) को छोड़कर बाकि सब स्वाद के प्रकार है |
प्र. 2. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) वर्ग
(B) वृत्त
(C) आयत
(D) त्रिभुज 
उत्तर :- (B) वृत्त  – वृत्त को छोड़कर बाकि सभी आकृतियों में कोण होते है |
प्र. 3. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) 24
(B) 60
(C) 124
(D) 210
उत्तर :- (C) 124  –  दिए हुए संख्याओं में केवल 124 ही 3 से सफलतापूर्वक भाग नही किया जा सकता है बाकि संख्याओ का भाग किया जा सकता है |
प्र. 4. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) 34 – 43
(B) 62 – 71
(C) 55 – 62
(D) 83 – 92
उत्तर :- बाकि विकल्पों के संख्याओ के बीच का अंतर 9 है परन्तु (C) 55 – 62 के बीच का अंतर 7 है |
प्र. 5. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) ABZY
(B) BCYX
(C) CDVW
(D) DEVU
उत्तर :-  (C) CDVW  –  विकल्प (C) में पहले दो अक्षर तो क्रमवार है, C व D लेकिन V के बाद W है जबकि बाकि विकल्पों के अंतिम के दो अक्षर विपरीत है |
प्र. 6. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) ACE
(B) FHI
(C) KLM
(D) SUW
उत्तर :-  (C) KLM – सभी विकल्पों में अगला अक्षर एक संख्या के अंतराल में आया है, परन्तु (C) के अक्षरों में कोई अंतराल नही है |
प्र. 7. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) D
(B) G
(C) H
(D) J
उत्तर :- दिए हुए विकल्प में केवल G ही विषम संख्या के स्थान पर आता है |
प्र. 8. निम्न में से विषम / भिन्न संख्या की पहचान कीजिये –
(A) रॉकेट
(B) हेलिकॉप्टर
(C) हवाई जहाज
(D) पनडुब्बी 
उत्तर :-  (D) पनडुब्बी ही पानी में चलती है , बाकि सब आसमान में उड़ने वाले है | 
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे !



कुछ और महत्वपूर्ण विषय :-

➤  Reasoning | Syllogism , Statement & Conclusion tricks with examples
➤  Reasoning | Critical Thinking explanation with example
➤  Reasoning | Alphabetical series tips tricks with examples 
  Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples

➤  How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
➤  Reasoning | Blood Relation Solved Questions with Examples in pdf

➤ Reasoning – Coding – Decoding tips tricks with Solutions in hindi


Comments

2 responses to “Reasoning – Classification Solved Questions with Examples and Practice sets hindi”

  1. 7 6 8. 5 4 9. 3 2 1. 83 56 ?

  2. Give me answer first

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *