हैलो स्टूडेंट्स, ( After 12th Career Option for Biology )
आज हम बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए 1
2 वी के बाद कौन – कौन से क्षेत्र में जा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताएँगे तथा आप कौन से कोर्स के लिए किस कॉलेज में प्रवेश ले सकते है | उन कॉलेजों की फीस कितनी होती है तथा प्रवेश परीक्षा दिलाना होता है या नही इस पोस्ट में सब बताने वाले है |
रोजगार की अपार संभावनाए होने के कारण मैथ्स के बाद साइंस को दूसरा पसंदीदा विषय माना जाता है | साइंस में मेडिकल या MBBS के आलावा भी माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोथेरेपी, वेटेरिनरी साइंस , होम्योपैथी, डेंटिस्ट, पैरामेडिकल, जेनेटिक्स, लाइफसाइंस बायोटेक्नोलॉजी, मेडिसिन, फोर्मेसी आदि के प्रतिष्ठापूर्णक्षेत्र उपलब्ध है | इस विषय में 12 वी करने वाले विद्यार्थी पांच मुख्य विषय लेने होते है बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री , तथा हिंदी व अंग्रेजी | साइंस के विद्यार्थी को भी 12 वी के बाद विषय परिवर्तन का अधिकार प्राप्त होता है | वे चाहे तो उच्च शिक्षा के लिए कॉमर्स या आर्ट्स में से किसी एक का चयन कर सकते है | किन्तु इन्हें मैथ्स में जाने का विकल्प नही होता है | यदि उच्चशिक्षा में मैथ्स में जाने का विकल्प भी खुला रखना चाहते है तो साइंस के आवश्यक विषयो के अतिरिक्त मैथ्स विषय भी लेना होता है |
साइंस का सबसे लोकप्रिय तथा पहली पसंद के रूप में चुना जाने वाला क्षेत्र मेडिकल का होता है वो भी MBBS अधिकतर साइंस सब्जेक्ट के विद्यार्थी की पहली प्राथमिकता को MBBS यानि डॉक्टर का क्षेत्र ही होती है पर इस कैरियर की राह आसान भी नही है | मेडिकल लाइन के लिए अखिल भारतीय व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षाये आयोजित होती है | मेडिकल साइंस की पढाई थोड़ी महंगी होने के कारण इसका चुनाव बहुत ही कम स्टूडेंट्स करते है |
12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( विज्ञान संकाय के लिए ) :-
- B.Tech (Agriculture ) / B.Pharma
- MBBS
- BAMS
- BHMS
- BUMS
- Diploma in Travel & Tourism
- BDS
- D.M.I.T. ( Laboratory Technician Diploma )
- B.V.Sc
- Paramedical Courses :-
- Diplomas :
- Auxiliary Nurse
- Clinical Researcher
- Nutrition Courses
- Sports & Fitness Nutrition
- Optometrist Nursing
- Pharmacy
- Physiotherapy
- Optician
- Vaccintor
- Radiographer
- Lab Technician
- Sanitary Inspection
B.Sc in Following :-
- Medical
- Dairy Tech
- Home Science
- Nursing / Hons
- Bio Technology
- Agriculture
- Botany , Micro Biology, Zoology, Chemistry, Physics
- Anthropology / Hons
- Ophthalmic Techniques
- Medical Lab Tech
- Physio Therapy
- Audiology & Speech Therapy
- Occupational Therapy
- Physical Therapy
- Cardiac Perfusion Tech
- Health inf. Administrator
- D. Pharmacy ( Diploma in Pharmacy )
तो स्टूडेंट्स बयोलॉजी मे कैरियर के विकल्प जो हमने बताए है वो केवल मुख्य रूप है प्रत्येक के अंतर्गत ओर भी विस्तार से इसके बारे मे बताए गए है अतः आज के समय मे कैरियर की अपार संभावना उपलब्ध है बस जरूरत है तो उसे तलाशने की तथा उस जानकारी से रूबरू होने की आज के समय मे दिन ब दिन अनेक क्षेत्रो मे कैरियर की संभावना बढ़ रही है अतः आप भी किसी ऐसे क्षेत्र मे कैरियर बनाना चाहते है तो हर रोज़ कुछ समय अपने कैरियर के लिए नयी नयी संभावनाएं तलाशने मे लगाए |
तथा ऐसे ही जानकारी हेतु हमे फेसबूक पर जरूर फॉलो करे तथा हमारी वैबसाइट डेली विसिट करके हर रोज़ नयी जानकारी पा सकते है जो की पूर्णतः शिक्षा से संबन्धित होती है |
Leave a Reply