Find out Best Mock Test Series for your upcoming Exams.

HomeBlogBCA Details क्या है एड्मिशन, कैरियर, कोर्स, इत्यादि डिटेल्स हिन्दी मे

BCA Details क्या है एड्मिशन, कैरियर, कोर्स, इत्यादि डिटेल्स हिन्दी मे

BCA ( Bachelor of Computer Aplication )

हैलो स्टूडेंट्स आज के इस पोस्ट मे हमने आपके लिए BCA क्या है व कैसे करे इन प्रकार की सारी जानकारी लेकर आए है अगर आप अभी 12 वी पास किए है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है |

समय3 वर्ष
कोर्स स्तरस्नातक
प्रकार डिग्री
योग्यता10+2 या इसके समकक्ष

BCA क्या है :

◆  B.Arch Courses Details – Eligibility, Fee, Syllabus, Duration, Admission, Salary

:BCA एक 3 से 4 वर्ष का डिग्री कोर्स है जिसका हिन्दी मे अर्थ होता है बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स कम्प्युटर प्रोग्राममिंग , सॉफ्टवेयर बनाना , कम्प्युटर के हार्डवेयर के बारे मे समझना तथा कोई कम्प्युटर सॉफ्टवेयर कैसे रन करता है ये सभी और कुछ बुनियादी विषयो के बारे मे पढ़ाया जाता है |

BCA Eligibility And Course



BCA कोर्स मे एड्मिशन लेने हेतु योग्यता :

◆  B.E / B.Tech ( Engineering ) Details – Eligibility, Fee, Duration, Colleges, Salary

इस कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु स्टूडेंट्स को किसी भी विद्यालय से किसी भी विषय मे कम से कम 12 वी पास होना अनिवार्य है तथा कम से कम 45 % के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है | यदि आपकी रुचि इस क्षेत्र है तथा कम्प्युटर प्रोग्राममिंग की तरफ रुझान है तो आप इस क्षेत्र मे ग्रेजुएट होकर अपनी सफलता का नया इतिहास रच सकते है |

कोर्स अवधि :

 जैसे की हमने ऊपर के टेबल मे बताया है की इसमे 3 साल का कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर से संबन्धित दी जाती है जो की 6 सेमेस्टर मे विभाजित होता है | प्रत्येक सेमेस्टर का अलग अलग परीक्षाए होती है जो क्रम अनुसार होती है |

BCA के अंदर सिखाये जाने वाले कुछ तत्व :

  Computer Graphics
  Programming Languages
  Database Management
  System Analysis
  Word Processing
  Internet Technologies
  Accounting Applications
  Music And Video Processing
  Personal Information Management



BCA Syllabus :


  

Semester – 1
No.1
Subjects
   1.
Business Communication
   2.
Principle of Management
   3.
Programming Principles and Algorithms
   4.
Computer Fundamental and office Automation
   5.
Business Accounting
   6.
Computer Laboratory and Practical Work
Semester – 2
No.1
Subjects
   1.
  Organizational Behavior 
   2.
  Element of Statics
   3.
  ‘C’ Programming
   4.
  File Structure And database Concepts
   5.
  Cost Accounting
   6.
  Computer Laboratory and Practical Work
Semester – 3
No.1
Subjects
   1.
  Numerical Method
   2.
  Data Structure Using C
   3.
  Software Engineering
   4.
  Management Accounting
   5.
  RDBMS
   6.
  Computer Laboratory and Practical Work
Semester – 
No.1
Subjects
   1.
  Networking
   2.
 Visual Basics
   3.
  Inventory  Management  (SAD)
   4.
  Human Resource Management 
   5.
 Object Oriented programming using C++
   6.
Computer Laboratory and Practical Work
Semester – 1
No.1
Subjects
   1.
  NET Frameworks
   2.
  Internet Programming and Cyber Law
   3.
  Principles of Marketing
   4.
  Core Java
   5.
  Project Work ( VB)
   6.
Computer Laboratory and Practical Work
Semester – 1
No.1
Subjects
    1.
  E-Commerce
    2.
  Multimedia Systems
    3.
  Introduction to System Pro and Operating Systems
    4.
  Advance Java
    5.
  Project Work 
    6.
  Computer Laboratory and Practical Work





Top BCA Colleges in India :

Guru Gobind singh Indraprasth University
Birla Institute of Technology Mesra Ranchi India
Madras Christian College  Chennai
Kristu Jayanti College, Bengaluru
St. Joseph’s College Autonomous, Bengaluru
Sikkim Manipal University in Gangtock, Sikkim
Maharshi Dayanand University Rohtak, India

BCA रोजगार क्षेत्र :

Software Developing Companies
Web Designing Companies 
System Management Companies
Banking Sectors
Insurance Companies
Accounting Department
Stock Market
E-Commerce
Marketing Sectors
Academic Institutions



Job Type (प्रकार) :

Software Developer
Computer Presentation Specialist
System Administrator
Information System Manager
Computer Support Services Specialist
Independent Consultant 
Computer System Analyst
Database Administrator
Computer Scientist
Business Consultant
Marketing Manager
Chief Information Officer 
Teacher And Lecturer 
Computer Programmer
Finance Manager
Software Publisher 



सैलरी :

स्टूडेंट्स अब बारी आती है सैलरी की क्योकि सभी चाहते है की वे सभी अच्छी ख़ासी सैलरी वाली जॉब करे ताकि अपने और अपनी फॅमिली की जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरी कर सके तो अब यदि आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपकी सैलरी 25000 से 50000 तक हो सकती है यह पूरी तरह से आपके वर्क पर निर्भर करता है यदि आपकी किसी भी कंपनी मे अपना बेस्ट देते है तो कंपनी भी आपके लिए अपना बेस्ट देने की कोसिस करेगी | तथा कुछ कंपनी मे आपकी सैलरी बताई गयी संख्या से कम अथवा ज्यादा हो सकता है | हम यहाँ पर एक अनुमान तथा कुछ कंपनी के डाटा के अनुसार बताए है |



इन्हे भी पढे :

12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( आर्ट्स संकाय के लिए )
12 वी के बाद कैरियर विकल्प ( कॉमर्स संकाय के लिए )
12वी के बाद कैरियर के विकल्प ( विज्ञान संकाय के लिए )



Share:

You May Also Like

Reasoning – Blood Relations Solved Important Questions Series –  Q.1 Q.1. एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुये...
हैलो स्टूडेंट्स जैसा की आपको पता ही होगा की हमारा ये कैरियर डिटेल्स सिरीज़ की एक नयी पोस्ट है इस...
हैलो दोस्तो अगर आप अभी 12 वी से पहली कक्षा या 12 वी के छात्र है तो आज की ये...

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *