Find out Best Mock Test Series for your upcoming Exams.

HomeBlogB.E / B.Tech ( Engineering ) Details – Eligibility, Fee, Duration, Colleges, Salary

B.E / B.Tech ( Engineering ) Details – Eligibility, Fee, Duration, Colleges, Salary

हैलो दोस्तो आज हम आपको इंजीनियरिंग के बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है की इसमे आज के समय मे क्या स्कोप है ? कितने साल का कोर्स होता है ? इसके बाद जॉब की गारंटी है अथवा नहीं ? तथा क्या आपको इस क्षेत्र मे आगे अपना भविष्य बना चाहिए ? आज इसी विषय पर शुरू से लेकर अंतिम तक कितने प्रकार के प्रक्रिया होती है ओर इसके बारे मे पूरी जानकारी बताएँगे |

B.E / B.Tech

Engineering  क्या है :-

Engineering 12 वी के बाद किया जाने वाला एक कोर्स है जिसे गणित संकाय के विद्यार्थियो के लिए 12 वी के बाद एक बेहतर विकल्प के रूप मे देखा / चुना जाता है वैसे तो गणित संकाय के क्षेत्र मे बहुत सारे ऐसे ओर भी कैरियर विकल्प है लेकिन यह क्षेत्र एक पॉपुलर क्षेत्र के रूप मे जाना जाता था लेकिन बात करे 2018-19 की तो इस क्षेत्र मे अब स्टूडेंट्स का रुझान धीरे धीरे कम होता हुआ दिख रहा है क्योकि एक सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा इंजीनियर भारत से ही निकलते है अतः इतने सारे जॉब्स उपलब्ध न होने के कारण इस फील्ड मे अब छात्रों का रुझान कम होने लगा है | लेकिन अभी भी इस फील्ड मे कई सारी समभावनाये उपस्थित है |

Engineering  मे कैसे प्रवेश ले :-

जो स्टूडेंट्स नेशनल स्तर के कॉलेज मे प्रवेश कर अपनी पढ़ाई करना चाहते है उन्हे JEE main तथा JEE Advance की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है जिसमे प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक कैटेगरी बनाई गयी है अगर आप उस कैटेगरी के अंतर्गत आते है तभी आप NIT तथा IIT जैसे नेशनल स्तर के कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है | अगर आपका चयन इन कॉलेजो मे नहीं भी हुआ है तब भी आप PET जैसे प्रवेश परीक्षा दिलाकर आप अपने राज्य अथवा जिले के किसी तकनीकी महाविद्यालय मे भी प्रवेश ले सकते है आजकल प्रत्येक राज्य मे Engineering College उपस्थित है |

Engineering के अंतर्गत कितने ब्रांच है :-

  1.  Mechanical Engineering 
  2.  Electrical Engineering
  3.  Civil Engineering 
  4.  Computer Science & Engineering
  5.  Petroleum Engineering
  6.  Aeronautical Engineering
  7.  Production Engineering
  8.  Information Technology
  9.  Textile Engineering
  10.  Electrical & Electronics Engineering
  11.  Marine Engineering
  12.  Bio Technology
  13.  Biochemical Engineering
  14.  Chemical Engineering
  15.  Metallurgical Engineering
  16.  Dairy Technology & Engineering
  17.  Electronics & Telecommunication Engineering
  18.  Instrumentation Engineering 
  19.  Environmental Engineering 
  20.  Mining Engineering 
  21.  Mechatronics Engineering 
  22.  Paint Technology Engineering
  23.  Industrial Engineering
  24.  Pulp and Paper Technology Engineering
  25.  Nano Technology engineering

Fees Structure :-

Engineering मे अलग अलग स्थानो के अनुसार सभी कॉलेज की फीस अलग अलग है लेकिन एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक वर्ष 50 – 60 हजार के लगभग फीस हो सकता है ओर ये पूरी तरह से आपके कॉलेज पर निर्भर करता है |

शीर्ष भर्तीकर्ता:

Engineering एक बहुत ही सम्मानित पेशा के साथ – साथ एक उच्च सैलरी वाला नौकरी भी दिलाता है इसलिए भारत मे अधिकतर स्टूडेंट्स 12 वी के बाद इस क्षेत्र मे जाना पसंद करते है वैसे तो इस क्षेत्र की डिग्री लेने के बाद और बहुत से कैरियर विकल्प के रास्ते खुल जाते है लेकिन इस क्षेत्र मे जो इंजीनियर की सबसे ज्यादा भर्ती करने वाले कंपनी निम्नलिखित है –

  • Accenture
  • TCS
  • Infosys
  • Cognizant
  • BHEL
  • SAIL
  • Tata Motors
  • DRDO
  • Bajaj
  • ONCG
  • GAIL
  • HPCL
  • CPCL
  • Hero
  • Indian Airlines
  • Air India
  • NCL
  • Tata Engineering Research Institute

तथा इसके अलावा भी बहुत से ऐसे ओर कई कंपनी है जो इंजीनियर की भर्ती करता है |

सैलरी :-

अगर हम बात करे सैलरी की तो या आपके काम तथा आपके कंपनी के उन्नति पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी मे काम करते है तथा क्या काम करते है | अगर आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सम्मानित कंपनी मे कार्यरत होते है तो आपकी सैलरी 5 से 10 लाख रुपए वार्षिक हो सकती है तथा इससे अधिक भी हो सकती है | वही अगर बात की जाए की राज्य स्तर पर किसी छोटी कंपनी की तो आपको 15 से 20 हज़ार रुपए प्रत्येक महिना से आपकी सैलरी शुरू हो सकती है तथा आगे आप कितना अच्छा अपना प्रदर्शन देते है वो आपके कार्य कुशलता पर पूरी तरह से निर्भर करता है |

सरकारी क्षेत्रो मे भी है संभावनाए :-

बहुत से व्यक्ति सोचते है की हमने Engineering की डिग्री ली है मतलब अब हमे सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती परंतु यह धारणा बिलकुल गलत है | जबकि कई सरकारी सस्थाओ मे भी इंजीनियर की डिमांड होती है जिसके लिए विभिन्न पदो पर भर्तियाँ निकाली जाती है |
अगर आपका कोई सवाल है तो हमे जरूर पूछे हम पूरी कोशिस करेंगे आपकी समस्याओ का समाधान करने की तथा डेली अपडेट पाने हेतु हमारा फेसबूक पेज लाइक कर सकते है अथवा नीचे दी गयी Bell Icon को जरूर दबाये जिससे आपको ऐसी ही नयी जानकारी प्राप्त होती रहे |

कुछ और महत्वपूर्ण विषय :- 

Share:

You May Also Like

Reasoning – Blood Relations Solved Important Questions Series –  Q.1 Q.1. एक महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुये...
हैलो स्टूडेंट्स जैसा की आपको पता ही होगा की हमारा ये कैरियर डिटेल्स सिरीज़ की एक नयी पोस्ट है इस...
हैलो दोस्तो अगर आप अभी 12 वी से पहली कक्षा या 12 वी के छात्र है तो आज की ये...

    3 Comments

  1. 13 August 2020
    Reply

    BE ke baad air force (flying branch)ke liye Apply kr skte h ky.

  2. 30 January 2021
    Reply

    Pata nahi

  3. 25 November 2021
    Reply

    Indeed, This is very useful information, please keep sharing. If anyone here is planning to do Engineering especially CivillEngineering or his siblings or Friends then please visit our website
    civil engineering govt jobs

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *