हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए कंप्यूटर की जानकारी संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है जो पिछले कुछ वर्षो में SBI, IBPS , Allahabad Bank तथा और भी कई ऐसे बड़े बड़े परीक्षाओ में पूछा गया है जिनका आगामी और भी परीक्षाओ में पूछे जाने की संभावना है |
प्र.1. ________ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डेटा को इनफार्मेशन में कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है |
(A) प्रोसेसर
(B) कंप्यूटर
(C) फेस
(D) स्टाइलस
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- प्रोसेसर
प्र.2. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ______ इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते है |
(A) नंबर
(B) प्रोसेसर
(C) इनपुट
(D) डेटा
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) डेटा
प्र.3. CPU का वह भाग जो सभी कंप्यूटर कंपोनेंट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है वह निम्नलिखित में कौन है :-
(A) मदरबोर्ड
(B) कोओर्डिनेशन बोर्ड
(C) ऐरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) कंट्रोल यूनिट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) कंट्रोल यूनिट
प्र.4. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण ______ द्वारा किया जाता है |
(A) पेरिफरल्स
(B) मेमोरी
(C) स्टोरेज
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
(E) CPU
उत्तर :- (E) CPU
प्र.5. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
(A) संख्या को
(B) चिन्ह को
(C) दी गयी सूचनाओ को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
प्र.6. कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है –
(A) CPU
(B) मॉनिटर
(C) मॉडेम
(D) सॉफ्टवेयर
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (A) CPU
प्र.7. कम्प्यूटर के संदर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है –
(A) एलंजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
प्र.8. ______ कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है |
(A) डाटा
(B) मेमोरी
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (C) आउटपुट
प्र.9. इनफार्मेशन सिस्टम में अल्फ़ा-न्यूमेरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है ?
(A) वाक्य और पैराग्राफ
(B) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
(C) ग्राफिक शेप और फिगर
(D) मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियाँ
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (B) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
प्र.10. शब्द आवाज, इमेजिस और ऐसे कार्यो को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते है उसे ______ के रूप में जाना जाता है |
(A) डिवाइस ड्राइवर्स
(B) डिवाइस रीडर्स
(C) इनपुट डीवाईजिस
(D) आउटपुट डीवाईजिस
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (C) इनपुट डीवाईजिस
प्र.11. इनपुट – आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाईसों का समूह ______ का निरूपण करता है |
(A) मोबाइल डिवाइस
(B) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकिल
(C) सर्किट बोर्ड
(D) कंप्यूटर सिस्टम
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) कंप्यूटर सिस्टम
प्र.12. ALU ______ परिचालक सम्पन्न करता है |
(A) लॉगरिदम आधारित
(B) ASCII
(C) एल्गोरिदम आधारित
(D) अर्थमैटिक
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) अर्थमैटिक
प्र.13. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को ______ कहते है |
(A) आउटपुट
(B) इनपुट
(C) थ्रूपुट
(D) रिपोर्ट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (B) इनपुट
प्र.14. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) खेल
(B) बैंक
(C) शेयर बाजार
(D) पुस्तक प्रकाशन
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (A) खेल
प्र,15. किसने पंचकार्ड का आरम्भ किया था ?
(A) पावरस
(B) जैक्वार्ड
(C) पास्कल
(D) ये सभी
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (E) इनमे से कोई नही
प्र.16. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है :-
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
(D) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- डिजिटल कम्प्यूटर
प्र.17. CRAY क्या है ?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) सुपर कम्प्यूटर
प्र.18. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ?
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1981
(E) 1982
उत्तर :- (B) 1976
प्र.19. IMAC एक प्रकार का :—
(A) प्रोसेसर
(B) मॉडेम
(C) नेटवर्क
(D) मशीन
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) मशीन
प्र.20. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है ?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जोसेफ जैक्युर्ड
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (B) चार्ल्स बेबेज
प्र. 21. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?
(A) 1946 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1960 ई.
(D) 1965 ई.
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (A) 1946 ई
प्र.22. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर लार्य करता है ?
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल
(E) इनमे से कोई नही
उतर :- (A) गणना
प्र.23. भारत में विकसित “परम” सुपर कम्प्यूटर का विकाश किस संस्था ने किया है ?
(A) C- DAC
(B) iiT, कानपुर
(C) iiT, दिल्ली
(D) BARC
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (A) C-DAC
प्र.24. Ctrl, Shift और Alt को _______ कुंजियाँ कहते है |
(A) मोडिफायर
(B) फंक्शन
(C) अल्फान्यूमेरिक
(D) एडजस्टमेंट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- मोडिफायर
प्र.25. डाटा इनपुट करने के लिए बार – बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता है ?
(A) की-बोर्ड
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) कर्सर
(D) सॉफ्टवेयर
(E) हार्डवेयर
उत्तर :- (A) की-बोर्ड
प्र.26. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप ______ कर सकते है |
(A) डाटा इनपुट
(B) डाटा स्टोर
(C) डाटा स्कैन
(D) डाटा व्यू या प्रिंट
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) डाटा व्यू या प्रिंट
प्र.27. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाईटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है ?
(A) ट्रैकबाल
(B) टचपैड
(C) टचस्क्रीन
(D) माउस
(E) स्कैनर
उत्तर :- माउस
प्र.28. कंप्यूटरो के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी है ?
(A) स्कैनर
(B) प्रिंटर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस
(E) मॉनिटर
उत्तर :- मॉनिटर
प्र.29. कम्प्यूटर बंद होने पर ______ के कांतेस्ट्स निकल जाते है |
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) मेमोरी
(E) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (D) मेमोरी
प्र.30. निम्नांकित में से कौन कंप्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी है ?
(A) EROM
(B) ROM
(C) RAM
(D) PROM
(E) EREM
उत्तर :- ROM
आपको ये प्रश्न कैसी लगी आप हमें कमेंट के जरिये भी बता सकते है तथा फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करना न भूले
3 Comments
Very nice
Super
Super