Alphabetical Reasoning
क्या है ? यह कितने प्रकार के होते है ?, अथवा इसकी तैयारी कैसे करे ? हमने यहाँ पूरी details दिए है |
- Alphabetical Series क्या है ?
- Alphabetical Series कितने प्रकार के होते है ?
- क्या ध्यान रखना चाहिए ?
Note :- अगर आप ये website मोबाइल पर देख रहे है तो मोबाइल को Rotate करके बेहतर experience ले सकते है
Alphabetical Series क्या है ?
Alphabetical Series कितने प्रकार के होते है ?
Type No 1.
Example :- अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से 11वे अक्षर के दायें का 9वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
Note :- यहाँ हमें गिनना नही है जबकि ट्रिक्स लगाने है |
Answer : 11+9 = 20 = T
Tricks / नियम :-
A B
बायाँ पक्ष दायाँ पक्ष
A ⇨ Z
Z ⇨ A
बायाँ → दायें = जोड़ना
दायें → बाएं = जोड़ना
अगर हम बाएं से दायें जाते है या दायें से बाएँ जाते है , तो इन्हें आपस में जोड़ा जाता है |
Example No. 2.:- अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से 21वे अक्षर के बाएँ का 7वाँ कौन सा होगा ?
हल :- A B C D E F G H I J K L M
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
N O P Q R S T U V W X Y Z
14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26
Note :- अगर आपको ये ऊपर के अक्षर नंबर सहित याद हो तब यह और आसन हो जायेगा |
21 – 7 = 14 = N
Tricks / नियम :-
A B
बायाँ पक्ष दायाँ पक्ष
A Z
↓
Z A
बायाँ → बायाँ = घटाना
दायें → दायाँ = घटाना
यदि हम प्रश्न के अनुसार बाएं से बायाँ जाते है या दायें से दायाँ जाते है, तो इस्नके बीच घटाना होता होता है |
Type No 2. :-
इस प्रकार के प्रश्नों को Repeated series के नाम से भी जाना जाता है | इस प्रकार के प्रश्नों में alphabets के बीच में रिक्त स्थान दिया होता है जिन्हें हमें ज्ञात करना होता है |
Example :- _op_mo_n_ _pnmop_ ?
हल :- mopn /mopn/mopn/mopn
ans = mnpmon
Tricks / नियम :-
1. सबसे पहले इनके कुल पदों को Count करते है |
2. फिर उसको divide करते है :-
Example :- 12 → 3/4
15 → 3/5
16 → 4
18 → 6/3
20 → 5/4
17 → 16/1 = 16 → 4
19 → 18/1 = 18 → 6/3
इस type के प्रश्न लगभग Analogy reasoning के प्रश्नों जैसा प्रतीत होता है जहाँ हम कंफ्यूज हो सकते है , परन्तु वास्तव में इसमें बहुत भिन्नता होती है |
Example :- POQ, SRT, VUW, ?
answer – YXZ
Tricks / नियम :-
हल :- POQ, SRT, VUW, ?
अब प्रश्न को ध्यान से समझते है की इसमें क्या बोल रहा है |
जैसे – POQ में O पहले आया है फिर P फिर Q
⇒ POQ
2 1 3 इसी प्रकार बाकी पद भी आये है , तो हम इस नियम से हल करते है , तो उत्तर YXZ होगा
Note :- इस प्रकार के प्रश्नों में पहले series को ध्यान पूर्वक समझना होता है |
Type No 4. :- इससे पहले जैसे type 3 के प्रश्नों को हमने देखा उसी प्रकार यह प्रश्न भी है इसे भी analyse करना होगा |
Example :- AB, DEF, HIJK, ?, STUVWX
हल : उत्तर = MNOPQ
Tricks / नियम :-
1. पहले प्रश्न को analyse करते है तब हम पाते है की इसके प्रथम पद में 2 अक्षर है फिर द्वितीय पद में 3 ऐसे ही बढ़ते क्रम में है |
2. यह क्रमवार जरुर है परन्तु AB के बाद जैसे C नही आया ठीक उसी प्रकार आगे के एक-एक word भी missing है |
Type no. 5 :-
इस type के प्रश्न में alphabets होते तो है लेकिन वे single (एकल) अवस्था में होते है तथा किसी दुसरे अक्षर के साथ नही होते है | अतः इन्हें ऐसे ही ज्ञात करना होता है |
Example :- T, R, P, N, L, ?, ?
A B C D E F G H I J K L M
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
N O P Q R S T U V W X Y Z
14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26
जैसे – T, R, P, N, L, ?, ?
20,18,16,14,12, ?, ?
यहाँ हम देखते है अगला अक्षर पहले से 2 कम है उसी प्रकार
20, 18, 16, 14, 12, 10, 8 → T, R, P, N, L, J, H
यह ध्यान रखना चाहिए :-
- हमें याद रखना चाहिए कि कौन सा alphabets कौन से नंबर पर आता है |
- एग्जाम time में जब भी उत्तर पुस्तिका मिले सबसे पहले नंबर ( alphabets) लिख लेने चाहिए
- इसको दो लाइन में लिखना चाहिए जिससे आसानी होता है solve करने में जैसे ऊपर example में लिखे गये है
- इनको सेपरेट बाटने से आपका 90% question ऐसे ही solve हो जाते है , बाकी 10% question आपको option से देख कर पता लग जाता है |
आप यहाँ निचे दिए गये links पर click करके बहुत से महत्वपूर्णप्रश्न वो भी pdf में उत्तर सहित डाउनलोड कर सकते है |
⏩ Alphabetical Reasoning Questions with answer part-1
⏩ Alphabetical Reasoning Questions with answer part-2
⏩ Alphabetical Reasoning Questions with answer part-3
⏩ Alphabetical Reasoning Questions with answer part-4
⏩ Alphabetical Reasoning Questions with answer part-5
इसे भी पढ़े :-
2 Comments
CR,FR,IN,L_?
Tq