Critical Thinking – सबसे पहले हम बात करते है, कि critical thinking reasoning क्या होता है, और इसे परीक्षाओ में क्यों लिया जाता है, तो Students जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि critical thinking मतलब गहन सोंच | यह किसी इंसान कि तार्किक क्षमता को दर्शाता है, कि वह किस प्रकार गहराई से सोंचता है , कैसे निर्णय लेता है, वो भी जितना कम समय में हो सके | आपको शायद पता होगा कि बड़े बड़े परीक्षाओ में छात्र-छात्राओं कि धैर्य क्षमता का परीक्षण किया जाता है, उसी प्रकार critical reasoning के प्रश्नों के जरिये Candidates कि सोंचने कि क्षमता कि स्टार पर है इसका पता लगाया जाता है इसलिए इस टॉपिक को अधिकतर परीक्षाओ में लिया जाता है क्योकि इससे यह भी पता चलता है कि जो बाते दी गयी है उससे आप किसी निर्णय पर कितनी जल्दी पहुँच सकते है |
यह पूरी तरह से आपकी तार्किक क्षमता पर निर्भर करता है कि आप किस level पर सोंच सकते है |
यह कितने प्रकार के होते है – हमारे द्वारा यहाँ इसके तीन प्रकार दर्शाए गये है जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण है |
Statement And Assumption (कथन एवं पूर्वधारना ) :-
Example :-
कथन – एक विवाह के सत्कार समारोह में भोजन करने के बाद बहुत से लोग बीमार पड़ गये और उन्हें तत्काल पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया |
पूर्वधारना – 1. प्रभावित लोगो के रिश्तेदार उन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाने से इनकार करेंगे |
2. निकटवर्ती अस्पताल सभी प्रभावित लोगो का उपचार कर सकेंगे |
(A) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है |
(B) पूर्वधारणा II अंतर्निहित है |
(C) न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है |
(D) पूर्वधारणा I और II अंतर्निहित है |
Hint :- पूर्वधारणा I अंतर्निहित नही है क्योकि प्रभावित लोगो के रिश्तेदार सरकारी अस्पताल में ले जाने से इनकार क्यों करेंगे | इसका उल्लेख नही है |
जबकि पूर्वधारणा II अंतर्निहित है, क्योकि यदि निकटवर्ती अस्पताल प्रभावित लोगो का उपचार करने में सक्षम नही होती तो उन्हें वहां नही ले जाया जाता |
Statement (कथन) :- एक विज्ञापन में कहा गया है, कि आप हमारी दुकान से सामान ख़रीदे और उन पर 40% कि छूट पाए |
पूर्वधारणा – 1. कई लोग छूट का लाभ उठाने दुकान पर आयेंगे |
2. अगर 40% छूट नही दिया गया होता तो ग्राहक दूसरी दुकानों पर चले जाते |
3. सामानों पर छूट देना सबसे सही तरीका ई ग्राहकों को आकर्षित करने का |
Option :- केवल पूर्वधारना I अंतर्निहित है |
(B) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है |
(C) केवल पूर्वधारणा III अंतर्निहित है |
(D) पूर्वधारणा I तथा II दोनों अंतर्निहित है |
(E) इनमे से कोई अंतर्निहित नही है |
Explanation :-
1. कई लोग छूट का लाभ लेने दुकान पर आयेंगे | इस धारणा में बात को पूरी तरह एवं स्पस्ट रूप से कही गयी है अतः अंतर्निहित होगा |
2. अगर 40% छूट नही दिया गया होता तो ग्राहक दूसरी दुकान पर चले जाते | इस वाक्य में बताया गया है कि ग्राहक आपकी दूकान पर सामानों में 40% छूट देने के कारण ही आये है ऐसा हो सकता है पर 100% नही क्योकि शायद इनमे से आधे लोग दुकान पर सामानों कि अच्छी Quality कि वजह से आते होंगे | अतः यह 100% सही नही है अतः यह अंतर्निहित नही होगा |
3. सामानों पर छूट देना सबसे सही तरीका है, ग्राहकों को लुभाने का | इस धरना में कहा गया है | कि अगर छोट देंगे तभी ग्राहक दूकान पर आएगा जबकि दुकानदार आपनी सामानों कि Quality को भी बढ़ा कर ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है | अतः यह अंतर्निहित नही है |
उत्तर – अतः विकल्प I अंतर्निहित होगा |
Statement And Conclusion ( कथन और निष्कर्ष ) :-
इस टाइप के प्रश्नों में हम Possibility कि बात नही करते है जबकि 100% सही निष्कर्ष कि बात करेंगे उत्तर या तो 100% सही होगा या फिर 100% गलत होगा |
इस प्रकार के प्रश्नों को इस नियम / तरीके से हल कर सकते है …….Click here
Statement And Argument ( कथन और तर्क ) :-
इस प्रकार के प्रश्नों में भी पिछला प्रश्नों कि तरह ही सब लागू होता है इसमें कथन दिया होता है और उसका तर्क दिया होता है , जिन्हें हल करना होता है | इस प्रकार के प्रश्नों को हम प्रबल अथवा दुर्बल रूप में हल करते है |
अतः हम कह सकते है कि Argument दो तरह के होते है —
Argument –
1. Strong (प्रबल ) Argument
2. Weak (दुर्बल ) Argument)
परीक्षा में हमें प्रश्न दिया होगा उसमे से हमें ज्ञात करना होगा कि कौन सा Argument, Strong(प्रबल) है व कौन सा Weak ( दुर्बल) है इस आधार पर हम प्रश्नों को कम समय पर हल कर सकते है |
Strong Argument :- 1. ऐसे सभी वाक्य/अक्षर/लाइन/ कथन जो आपके पक्ष में हो strong (प्रबल) Argument कहलाता है |
Weak Argument – ऐसे सभी Argument जो Statement (कथन) को कमजोर बनाते है वे सब Weak Argument कि श्रेणी में आयेंगे |
Note – Positive Argument भी प्रबल होता है और Negative Argument भी
Example –
कथन – क्या विदेशी फिल्म भारत में बैन होना चाहिए ?
तर्क – 1. हाँ, क्योकि वे बाहरी सभ्यता को दिखाती है | जो हमारी सभ्यता पर बुरा प्रभाव डालता है |
2. नही, क्योकि उसमे ऊँचे स्तर कि फिल्म होती है
(A) केवल तर्क I अंतर्निहित है (प्रबल है ) |
(B) तर्क II अंतर्निहित (प्रबल ) है |
(C) तर्क I व II दोनों प्रबल है |
(D) तर्क I व II दोनों दुर्बल है अथवा प्रबल नही है |
Strong Argument (प्रबल तर्क ) :-
1. तर्क Universal सत्य होना चाहिए या वैज्ञानिको द्वारा सत्य निर्धारित किया जाना चाहिए |
2. ऐसे सभी तर्क (facts) जो Analyse किया गया हो या फिर किसी Experiment पर based हो वो सभी Strong Argument ( प्रबल तर्क ) कि श्रेणी में आयेंगे |
3. कभी भी अपने देश कि Defense के बारे में बात कि जाएगी तो वह Argument Strong होगा बशर्ते कि वह Positive Sense में होना चाहिए या कोई अर्थ स्पस्ट होना चाहिए |
4. जब भी देश कि शिक्षा एवं विकाश (Education Development ) के बारे में बात किया जाए तो हमारा Argument (तर्क) प्रबल होगा |
5. जब भी देश कि सुरक्षा कि बात कि जाए तब भी Argument Strong होगा |
Weak Argument (दुर्बल तर्क ) :-
1. कोई तर्क दुर्बल (weak) तब होगा जब दिए गये कथन से अलग बात कि जा रही हो |
2. ऐसे भी तर्क (Argument) दुर्बल (weak) होते है जो अधुरा हो या जिनका अधुरा अर्थ निकलता हो |
3. यदि तर्क में यदि ये सब शब्द आते है – यही, सिर्फ, केवल(Only), सबसे अच्छा/बुरा, हमेशा, कोई भी, तो यह तर्क को दुर्बल(weak) बनाते है |
4. कभी भी दो देशो कि तुलना करने कि बात आएगी तब भी तर्क दुर्बल होता है |
हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे ! और लेटेस्ट अपडेट पाए |
इसे भी पढ़े :-
➤ Reasoning Alphabetical Series tips tricks and example
➤ Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples
➤ How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
➤ Reasoning | Blood Relation Solved Questions with Examples in pdf